Chandan News: मेगा प्राइज का चौथा सप्ताह में 11 भाग्यशाली को उपहार वितरण, 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगेगी कोरोना टीका

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। एनजीओ के तहत केयर इंडिया के सौजन्य से 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक संचालित कोरोना का दूसरा टीका लगाओ इनाम पाओ के आलोक में पांचवा सप्ताह के आज चौथे सप्ताह गुरुवार 29 दिसंबर को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन परिसर में कोरोना वैक्सीन का दुसरा टीका लेने वाले 11 भाग्यशाली विजेता लाभुकों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० के सिंन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज, बीएम केयर इंडिया उदय कुमार, स्थापना के अजीत कुमार, जीएनएम प्रीति कुमारी रूपम कुमारी के संयुक्त रूप से उपस्थिति में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमें मेगा ड्रा के तहत प्रथम विजेता प्रखंड क्षेत्र के पेलवा गांव निवासी डहरु पुझार को थ्री वर्णर का गैस चूल्हा देकर सम्मानित किया। तदोपरांत द्वितीय पुरस्कार विजेता सचिन कुमार महतो, 

सुनीता देवी, अनीता देवी, प्रतिमा देवी, बबीता देवी, फुल कुमारी देवी, प्यारी दास, महेंद्र पंडित, श्याम यादव, पंचिया देवी को एक लीटर का वाटर थर्मस देकर सम्मानित किया गया। आशय की जानकारी देते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक ए के सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी सहर्ष भगत के निर्देश पर कोरोना वैक्सीन का दुसरा टीका लगवाने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।‌बताया की राज्य सरकार के निर्देश पर चलाएं जा रहे कोरोना वेक्सिनेशन में नए साल के मौके पर तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को वेक्सिनेशन किया जाना है। जिसमें शुरुआती दिन एम एम के जी हाई स्कूल में विद्यालय के शिक्षकों के उपस्थिति में विद्यार्थियों को टीका लगाई जाएगी। तत्पश्चात प्रखंड के सभी विद्यालय के शिक्षकों के साथ समन्वय बैठक कर 15 वर्ष 18 वर्ष के सभी बच्चों को तिथि वार वैक्सीनेशन किया जाएगा। मौके पर डॉ० अभिजीत रंजन बी के चौधरी जीएनएम रूपम कुमारी, जीएनएम इंद्राणी कुमारी, डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा, यूनिसेफ बीएम पंकज झा, एयर इंडिया बीएम उदय कुमार चिकित्सक भोलानाथ गोराई, बीसीएम आफताब आलम, अजीत कुमार सहित अन्य चिकित्सक कर्मी सामिल थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें