Banka News: बांका जिला में कुल 14 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक के पद हेतु प्रारंभिक परीक्षा आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा वर्ष 2021 में पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक के पद की रिक्तियों के विरूद्ध जारी किये गये विज्ञापन संख्या 03 / 2020 के लिए दिनांक 26.12.2021 (रविवार) को प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होगे। बांका जिला में कुल 14 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक के पद हेतु प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर आज दिनांक 24.12.2021 को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी के आदेश पर अपर समाहर्त्ता राजस्व, बाका माधव कुमार सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा केन्दों के केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित किया गया। बैठक में अनुपस्थित पाये गये स्टैटिक दण्डाधिकारी विनोद कुमार सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, बाका, सुरज कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमरपुर, मीना कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी फुल्लीडुमर, कुमारी हेमा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी धोरैया, अगले आदेश तक वेतन स्थगित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह प्रेक्षक उडनदास्ता दण्डाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों के अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भली-भांति निरीक्षण कर नियमानुसार परीक्षा का संचालन करायेंगे। परीक्षा से जुड़े सभी मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने-अपने निर्धारित स्थल पर पहुँच जाएंगे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कार्य हेतु सभी 


प्रतिनियुक्त कर्मी मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर अयोग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी के फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है, जो अभ्यर्थियों का फोटो लेगें एवं विडियोग्राफी करेंगे। फोटो लेने एवं विडियोग्राफी के क्रम में अभ्यर्थी अपना मास्क हटाकर फोटो एवं विडियो ग्राफी करायेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थी अपना वहीं पहचान पत्र रखेंगे। जिसका विवरण उन्होंने अपने आवेदन पत्र में दिया है। अभ्यर्थी मास्क एवं सेनेटाईजर साथ लेकर परीक्षा केन्द्र पर आयेगे। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व परीक्षा हॉल / कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद आये किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा भवन / हॉल / कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी भी अभ्यर्थी अथवा वीक्षक के द्वारा मोबाईल फोन ले जाना वर्जित है। साथ ही किसी भी अभ्यर्थी के पास मोबाईल फोन, सदा कागज, क्लीप बोर्ड, स्लाईड रूल, कैलकुलेटर, ब्लुटुथ उपकरण डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पी०डी०ए० या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहेगा। जिला में परीक्षा संचालन के दौरान विधि व्यवस्था सधारण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06424-222225/26 होगा। परीक्षा केन्द्र का नाम इस प्रकार है- 3901 आर० एम० के० इंटर स्कूल, नया टोला, बांका, 3902 टोला, बाका, 3905 - एस० के०पी० स्कूल, कोर्ट कैम्पस, बाका, 3910 3911 एस०एस० बालिका हाई स्कूल, नया सार्वजनिक इंटर महाविद्यालय सर्वोदयनगर, बांका, सार्वजनिक डिग्री कॉलेज सर्वोदयनगर, बांका, 3903- पंडित तारणी झा, महिला कॉलेज, बाका, 3904-नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, अमरपुर (चुटिया), बाका, 3907- संत जोसेफ स्कूल, बाका, 3906-चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर, बांका, 3908 टी०आर०पी०एस० उच्च विद्यालय, ककवारा बांका, 3909- पंडित बासुदेव टेक नारायण झा सरस्वती शिशु मंदिर, करहरिया, बांका, 3912- एस०एन०एस० उच्च विद्यालय मोहनपुर, बाराहाट, बांका, 3913 - डॉ० हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय, बाराहाट, बाका, 3914- दीप नारायण सिंह, कॉलेज, भूसिया, रजौन, बांका।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें