Rewari News : SDM बावल संजीव कुमार ने मतदान केन्द्रों की चैकिंग की, आधा दर्जन मतदान केन्द्रों पर बीएलओं मिले नदारद

13 नवंबर : भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, 72-बावल (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं एसडीएम बावल संजीव कुमार ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के दौरान विशेष अभियान तिथि 13 नवंबर को बीएलओ अपने अपने मतदान केन्द्र पर बैठकर फार्म प्राप्त कर रहे हैं या नहीं बारे चैकिंग की। चैकिंग के दौरान मतदान केन्द्र नं0 101-सुठाना, 169-मंगलेश्वर, 177 से 179-रा. कन्या वमावि बावल शहर के बीएलओ मतदान केन्द्र पर बैठकर फार्म लेते हुए पाये गये जबकि मतदान केन्द्र नं0 49-कमालपुर, 166 व 167-गुजर माजरी, 172 व 173-खेडा मुरार, 176-नंगली परसापुर पर कार्यरत बीएलओं अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये बीएलओं का स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिये और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस विशेष अभियान के तहत यदि कोई भी बीएलओ अपने कार्य में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



इस अभियान के अंतर्गत 30 नवंबर तक दावें व आपतियां प्राप्त की जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि नए वोट बनवाना व मृतक के वोट को वोटर लिस्ट से हटाने के लिए मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लेते हुए सभी बीएलओज अपने-अपने बूथों पर आगामी 30 नवंबर तक उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश के दिनों में 14 नवंबर व 27, 28 नवंबर को उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावे तथा आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिस पात्र व्यक्ति अथवा महिला जिसकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है वह अपना वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर आवश्यक दस्तावेज लगाकर दे सकता है। जिनका वोट हटाया जाना है उसके लिए फार्म नंबर 7 भरकर देना होगा। इसके अलावा शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8 भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश पात्र पुरुष अथवा महिला पहले अपने वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं वे भी फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर बीएलओ के पास जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता www.nvsp.in पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें