Rewari News : धूमधाम से मनाया रेजांगला शौर्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में 77 वीर नारियों को किया गया सम्मानित



आजादी के अमृत उत्सव वर्ष में आज रेजांगला युद्ध स्मारक रेवाड़ी पर रेजांगला शौर्य दिवस 77 वीर नारियों को समर्पित किया गया । रेजांगला शौर्य समिति, रेजांगला ट्रस्ट व वार वीडियोस एसोसिएशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आज के समारोह की अध्यक्षता कर्नल रणबीर सिंह यादव ने की । होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा गाय गए सदाबहार गीत ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी से शुरू हुए कार्यक्रम में वारविडोस एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती दमयंती वी तांबे व उनकी टीम  द्वारा 60 वीर नारियों को द्वारा एक बार दी जाने वाली 10/10 हजार की ग्रांट के चेक और उपहार भेंट किए गए । 



17 वीर नारियों के आवश्यक दस्तावेज समिति की टीम अपने साथ ले गई जो उनकी ग्रांट की राशि उनके खातों में जल्दी ही ट्रांसफर करवा दी जाएगी । आयोजन समिति की तरफ से रेजांगला युद्ध के जीवंत रणबांकुरों हवलदार निहाल सिंह सेना मेडल, कप्तान रामचंद्र मोहनपुर व हवलदार भैय राम कारोली को गेस्ट ऑफ ऑनर के नाते शॉल उढाकर सम्मानित भी किया गया । सैनिक स्कूल के एक होनहार छात्र को समिति द्वारा ₹5000 का कर्नल राव राम सिंह स्कॉलरशिप भी इस अवसर पर प्रदान किया गया । 



ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह ने इस अवसर पर शहीदों के ऐसे आयोजन राजनीति से ऊपर ऊठकर हर साल बढ़ चढ़कर मनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने अहीरवाल के रणबांकुरों की शहादत को ध्यान में रखते हुए अहीर रेजिमेंट के गठन की भी आवाज को बुलंद किया । एक प्रस्ताव के माध्यम से सर्वसम्मति से पारित किया गया कि जिस प्रकार अपने धन दौलत की बदौलत एक सेठ ने गत दिवस महामहिम राष्ट्रपति को अपने गांव की कायापलट का नजारा दिखाने बुलाया उसी तर्ज पर आज सम्मानित हुई 77 वीर नारियां रेजांगला शौर्य समिति व वारविडोस एसोसिएशन के साथ निकट भविष्य में महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन जाकर मुलाकात करेंगे और उन्हें देश की सीमाओं को अपने खून से सींच कर सुरक्षित व आबाद करने वाले अमर शहीदों की प्रेरक पूंजी के बल पर महामहिम को 18 नवंबर 2022 को रेवाड़ी की सैन्य परंपरा से रूबरू करवाने के लिए समारोह में आने का निमंत्रण देने जाएंगे । 



इस अवसर पर सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल धर, एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर जोगिंदर सिंह, तहसीलदार, आयोजन समिति के महासचिव नरेश चौहान, राव केहर सिंह एडवोकेट, ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह यादव सेना मेडल, कप्तान चंदगीराम ,श्रीमति मनवीर बल,श्रीमती शालिनी कठपालिया, श्रीमती प्रेमा अय्यर, श्रीमती प्रेमा काला , जगत सिंह  सैनी , कविता, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित 



वरिष्ठ समाज सेवी पंडित छाजू राम शर्मा, ब्रिगेडियर वीपी सिंह, मेजर अशोक यादव, मैनेजर ओपी यादव, विजय नारायण ,सूबेदार सेवाराम ,यशवंत शास्त्री,प्रो आर सी शर्मा, डॉक्टर ईश्वर सिंह यादव, कर्नल घीसाराम यादव, राव अजीत सिंह ,सुधीर भार्गव ,राजीव गुप्ता, ऋषि सिंघल ,राजेंद्र सिंघल पार्षद, लोकेश यादव पार्षद, वीपी शर्मा, राकेश खरखडा ,राव बिजेंद्र सिंह, सुबे मेजर धर्मदेव , दलीप शास्त्री, मित्रसैन आर्य, महात्मा यश देव, श्रीमति रेखा चौहान, श्रीमति नविनदरा यादव, नैनसी सिंह , बुध देव यादव जिला न्यायवादी, रणधीर सिंह यादव, प्रो अनिरुद्ध यादव, डा कंवर सिंह यादव,सूबेदार जौहरी सिंह, आर के जांगडा, सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व इलाके के गणमान्य उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें