Bounsi News: दो अलग-अलग हादसों में एक 35 वर्षीय युवक की मृत्यु एवं 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के माया बांध गांव में करंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना मंगलवार देर शाम बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माया बांध गांव निवासी नंदकिशोर यादव का 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव नवनिर्मित मकान के रेलिंग पर काम कर रहा था। इसी क्रम में बिजली का तार नंगा रहने के कारण से लोहे की छड़ में सट जाने की वजह से करंट की चपेट में आ जाने से वह छत से नीचे गिर पड़ा और 

जख्मी हो गया। परिजनों की मदद से जख्मी युवक को बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सुमन के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दूसरी ओर बौंसी प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के धरबा गांव के 35 वर्षीय युवक दिलीप यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना बीती रात की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने ससुराल झारखंड के रेखिया थाना के पचरुखी गांव से लौट रहे थे। धरवा गांव से आधे किलोमीटर पहले तेतरी वरन के समीप पुलिया के पास 

नीतीश यादव के आटा चक्की के समीप अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सिर में गहरी चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गई। वहीं परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर शव को बुधवार को गांव लाया गया। वहीं घर में इस घटना से कोहराम मच गया। मालूम हो कि, मृतक युवक चेन्नई में किसी सेठ के घर पर घरेलू नौकर का काम करता था। मृतक की पत्नी रूबी देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने चांदन नदी में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,प्रधान संपादक,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें