इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर की परीक्षा शाखा द्वारा मार्च/अप्रैल, 2021 में आयोजित की गई स्नातक/स्नातककोतर स्तर की प्रथम, तृतीय, पांचवे, सातवंे व नौंवे सेमेस्टर तथा जुलाई/अगस्त, 2021 में द्वितीय, चतुर्थ, छटे, आठवें व दसवें सेमेस्टर की परीक्षा और अक्टूबर, 2021 में आयोजित की गई अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को अनुचित साधनों के प्रयोग के मामलों (यूएमसी) में सम्मिलित पाया गया था, अब उन विद्यार्थियों की यूएमसी केसों की सुनवाई परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में दिनांक 23 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे की जाएगीं। इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर लॉग इन करके या परीक्षा शाखा से सम्पर्क कर सकते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें