Ranchi News: 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का जल्द होगा गठन/ मुख्यमंत्री को सौंपी गई फार्मूले की कॉपी

 



ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं अन्य समितियों के गठन को लेकर प्रोजेक्ट भवन में बैठक आयोजित हुई. और बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फार्मूले की कॉपी भी सौंपी गयी | बैठक में सीएम श्री सोरेन के अलावा मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं जेएमएम के महासचिव विनोद कुमार पांडे मौजूद थे |बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में 20 सूत्री समेत अन्य समितियों का जल्द गठन होगा. राज्य के सर्वांगीण विकास में इन समितियों का महत्वपूर्ण योगदान होगा. वहीं झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक भ्रष्टाचारमुक्त तरीके से क्रियान्वित करने के लिए राज्य में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा अन्य समितियों का गठन होना आवश्यक है | श्री ठाकुर ने कहा कि 20 सूत्री तथा अन्य समितियों के गठन का फार्मूला तय हो चुका है. आज की बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को फार्मूले की सूची सौंपी गयी है | हर पहलुओं पर पूर्व में तथा आज भी विचार-विमर्श कर सहमति बनी है | जल्द ही इन समितियों का गठन कर लिया जायेगा | कहा कि सरकार के नियमों के तहत इन समितियों में राज्य के जिलों तथा प्रखंडों में कितने एसटी, एससी, ओबीसी, महिला एवं अन्य को जगह मिलेगी इसका मिलान कर इन समितियों के गठन को मूर्त रूप दिया जायेगा | झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि 20 सूत्री तथा अन्य समितियों का गठन होने से राज्य में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी तथा संगठन और जनहित में  कार्य करने वाले लोगों को उचित हक, अधिकार और सम्मान मिल सकेगा|

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें