Godda News: आजसू छात्र संघ जिला कमेटी के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आजसू छात्र संघ गोड्डा जिला कमेटी के द्वारा गोड्डा पब्लिक स्कूल सरकंडा, (गोड्डा) में आजसू छात्र संघ गोड्डा जिला प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार मंडल के अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा जयंती को *उलगुलान दिवस* के रूप में मनाया गया। सर्व प्रथम भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, डॉ. मंडल ने कहा कि जल, जंगल, जमीन एवं खनिज की सुरक्षा और अस्मिता की खातिर अंग्रेजों, जमींदारों और शोषकों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनेवाले भगवान बिरसा ने अबुआ दिशुम, अबुआ राज की परिकल्पना की थी, जो अभी भी अधूरा है। बिरसा के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से आज राज्य भर में आजसू के द्वारा उलगुलान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित आजसू  के वरिष्ठ कार्यकर्ता उदय कुमार महतो ने कहा हम भगवान बिरसा और झारखण्ड के वीर शहीदों के सपनों के झारखण्ड का निर्माण करने के लिए कुछ कदम चले हैं, परंतु काफी कदम चलना अभी भी बाकी है। आजसू पार्टी गोड्डा प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो ने कहा भगवान बिरसा के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाना ही आजसू पार्टी का राजनैतिक दायित्व है। इस कार्यक्रम में उपस्थित वरीय कार्यकर्ता देवनंदन साह, जनार्दन महतो, ओम प्रकाश महतो, गौतम महतो, गंगा ठाकुर, ने उलगुलान दिवस के दिन संकल्प लिया कि झारखंड को हम लोग मिलकर सजाएं और सवारेगे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें