Dumka News:कुल 1024 आवेदन हुए जमा,123 का किया निबटान,893 रहा विचाराधीन

कार्यक्रम में डीसी न पहुंचने से कई आवेदनकर्ता लौटे निराश

बीडीओ ने किया एक दर्जन लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

कुल 1024 आवेदन हुए जमा,123 का किया निबटान,893 रहा विचाराधीन

मसलिया के कुंजबोना पंचायत के गमरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में परिसंपत्ति वितरण करते बीडीओ पंकज कुमार रवि

ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड के कुंजबोना पंचायत के गम्हरा मैदान में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला नहीं पहुंचे। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में दुमका डीसी पहुंचने वाले थे पर किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए। लोगों ने काफी देर तक उनके आने की प्रतीक्षा किये अंततः निराश लौट आये।कार्यक्रम में अन्य दिनों की भांति प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार रवि उपस्थित थे। निर्धारित समय तक कुल 1024 आवेदन जमा  हुआ। जिसमें मौके पर 123 निबटारा किया गया। वहीं 893 विचाराधीन रहा। बीडीओ श्री रवि ने कुल चौदह लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जिसमें पीएम आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र 4,गरीब जरूरतमंदों में कंबल वितरण 5, व सामाजिक सुरक्षा पेंशन 5 था। मौके पर प्रमुख दुलाली सोरेन, उपप्रमुख कादिर रजा,विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार, पंचायत मुखिया रनिता सोरेन ने अपने कर कमलों से वितरण किया।

इन लाभुकों के बीच हुआ परिसंपत्ति वितरण-

प्रधानमंत्री आवास योजना-रसोधन मरांडी,ताहीर मियां,मालोती देवी,पानवोली सोरेन।

पेंशन स्वीकृति पत्र- आदोरी मंडल,फिटुवाल मंडल,छोटो सोरेन,रसोनी मराण्डी,विश्वनाथ हाँसदा,

कंबल वितरण-गिरीश महतो,मनोकी मराण्डी, चाँदगुनी हेम्ब्रम, फुलमुनी हाँसदा,राधन मुर्मू।

कार्यक्रम में बीस विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,पशुपालन, बाल विकास परियोजना,पीएम आवास,उद्यान प्रभाग,तेजस्विनी परियोजना,जेसलपीएस, मनरेगा,श्रम,खाद्य सुरक्षा,लेम्प्स, स्वास्थ्य विभाग आदि सामिल थे।इस मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार रवि,प्रमुख दुलाली सोरेन,कादिर,विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार,पशुपालन पदाधिकारी दिलीप महतो,उप प्रमुख कादिर रजा,सहायक अभियंता गुंजन राज,कनीय अभियंता जयदेव मुर्मू,रामकुमार उरांव,सुनीता सोरेन,संदीप कुमार,अकिफ़ हुसैन,असित वरण गोलदार,मुखिया रनिता सोरेन,परमेश्वर सोरेन,पंचायत सचिव जब्बार अंसारी,विनोद शर्मा,बैद्यनाथ मिस्त्री,उत्तम पंडित,सेवानंद कुमार के साथ ग्रामीण पुलिस अजित पंडित,मिथुन सिंह, हरिहर राय आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें