Chandan News: प्रखंड स्तरीय रवि सम्मेलन सर उत्पाद वितरण कार्य हेतु प्रशिक्षण आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई-कृषि भवन चांदन में सोमवार को रवि सम्मेलन सह उत्पाद वितरण का प्रशिक्षण दीप प्रज्वलित कर‌ किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें वनपाल अशोक कुमार एटीएम हरे राम गुप्ता कृषि समन्वयक रंजीत कुमार सुभाष दास वगैरह संयुक्त रूप से मौजूद थे । कार्यक्रम को अग्रेषित करते हुए एवं उपस्थित किसानों को संबोधित कर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने जैविक खेती के संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी साथ ही साथ बीज वितरण करने के संबंधित किसान सलाहकारों को प्रेरित किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि 


किसान चौपाल में किसानों को जैविक खेती, मत्स्य पालन, बकरी पालन, गो पालन, मशरूम की खेती, केससी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधा से किस तरह लाभान्वित हो सके। इसके साथ ही आत्मा से संबंधित संचालित योजना की जानकारी दी गई तथा पंचायत स्तर पर समूह का गठन करने हेतु किसानों को प्रेरित किया जाता है। चौपाल में किसानों द्वारा उठाए गए सवालों विशेष बल देते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दिया। इस रवि सम्मेलन में सैकड़ों किसान पहुंचकर बताई गई योजनाओं से लाभान्वित हुए। इस मौके रंजीत कुमार कृषि समन्वयक,हरेराम गुप्ता एटीएम,रमेश कुमार आजाद,विवेक कुमार,बासुकीनाथ दुबे, किसान जुमील हांसदा अजय यादव सरिता देवी अनीता देवी मीना देवी तारा कांत यादव मनोज कुमार चौधरी,सहित दर्जनों किसान मौजूद थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें