Chandan News: ब्लॉक परिसर में लगे आर ओ प्लांट बना शोभा का वस्तु

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित में लगे आर ओ प्लांट इन दिनों शोभा की वस्तु बनीं हुई है। बताते थे कि जिले के चांदन प्रखंड कार्यालय की सुन्दरता के साथ आधुनिक उपकरणों से लैस है जहां प्रखंड कार्यालय परिसर के चारों ओर संगमरमर से बनी दीवारें देखने योग्य है एक ओर प्रखंड में कार्यरत अधिकारियोंं कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है लेकिन प्रखंड कार्यालय में आने वाले जरूरत मंदो के लिए पानी पीने के लिए लगाए गए आर ओ प्लांट बंद पड़े हैं,बतादें की आगामी 29 नवम्बर को पंचायत चुनाव होना है।जिसे लेकर गत 23 अक्टूबर 29 अक्टुबर तक नामांकन 

दाखिल करने वाले लोगों का भीड़ लगी रही। भीड़ इतनी थी कि लोगों को उमस भरी गर्मी में पानी पीने के लिए लोग इधर-उधर भटकना पड़ा। मजबूरी बस लोगों को प्रखंड परिसर में लगे चापानल वो भी गंदगी गंदगी के अंम्बार के से पानी का प्यास बुझाना पड़ा। आज भी सेंकड़ों लोग चुनाव को लेकर जरूरी काम से पहुंच रहे हैं आज भी लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।देखा जाए तो प्रखंड कार्यालय स्थित में लगे आर ओ प्लांट बंद रहने के कारण चारों तरफ गंदगी फैला हुआ है। हालांकि इस संबंध में प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आदेशपाल उदेश्वर कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण आर ओ प्लांट बंद है विभागीय जानकारी दे दी गई है अति शीघ्र ठीक कर दिया जाएगा।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें