Rewari News : प्रांतीय प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर अर्णिका भारद्वाज रही

 

रेवाड़ी, 20 अक्टूबर : राष्ट्रीय कवि संगम, रेवाड़ी के तत्त्वावधान में आयोजित 'श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता' की जिला-विजेता रही अर्णिका भारद्वाज ने प्रांतीय स्तर पर भी अपनी काव्य-प्रस्तुति का लोहा मनवा दिया। गत दिवस राष्ट्रीय कवि संगम, हरियाणा के तत्त्वावधान में सोनीपत के ऋषिहुड विश्वविद्यालय में आयोजित प्रांतीय स्तर की 'श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता' आयोजित की गई।



उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष मुकुट अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों से आए 60 प्रतिभागियों में रेवाड़ी-जिले से भी शिक्षिका आभा तिवारी के नेतृत्व में चार प्रतिभागी अर्णिका भारद्वाज, पुनीत कुमार, नव्या अमर और अवयुक्त भारद्वाज शामिल हुए।

प्रतियोगिता के प्रथम-राउंड में शीर्ष दस में चयनित होकर अर्णिका भारद्वाज ने फाइनल-राउंड में भी चौथे स्थान पर रहकर 'राष्ट्रीय प्रतियोगिता' के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। 

कवि 'अमन अक्षर' द्वारा रचित 'सारा जग है प्रेरणा' सुनाकर सभागार में मौजूद सभी लोगों को भावविभोर करने वाली विजेता अर्णिका को स्वयं राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, महामंत्री डॉ. अशोक बत्रा द्वारा सम्मान प्राप्त किया।

स्नातक व बी.एड. के बाद विमानन, हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज्म व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे अनेक प्रोफेशनल क्षेत्रों में डिप्लोमा प्राप्त अर्णिका भारद्वाज जिले के प्रतिष्ठित आरपीएस विद्यालय में 'गतिविधि प्रभारी' व 'शिक्षिका' के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही है।

जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए अर्णिका भारद्वाज को ग़ज़लकार विपिन सुनेजा, सत्यवीर नाहड़िया, प्रोफेसर रमेश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ कवयित्री दर्शना शर्मा, डॉ. लाज कौशल, डाॅ. सतबीर इंदौरा, शिवराज चौहान, सतेंद्र प्रसाद अग्रवाल, गोपाल शर्मा, प्रतियोगिता के जिला संयोजक अरविंद भारद्वाज, संगम के महामंत्री अरुण गुप्ता 'अजेय', आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या प्रीति लांबा, कवयित्री अर्चना सोनी, डाॅ. सुधा यादव, आशा रानी, दलबीर फूल, कल्याणी राजपूत, मनोज कौशिक, वरिष्ठ रचनाकर राजपाल यादव, तेजभान कुकरेजा, सचिन अग्रवाल, मास्टर रामवतार, उर्मिला भारद्वाज, लवीना अमर, सविता दुबे, गीता दुआ सहित राष्ट्रीय कवि संगम, रेवाड़ी के अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर आकाशभर बधाइयाँ दी और होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें