Rewari News : भारतीय फ़ूड एंड एग्रीकल्चर चेयरमैन डॉ. एमजे खान ने ऑर्गेनिक खेती का निरीक्षण किया

रेवाड़ी, 9 अक्तूबर। बढ़ती जनसंख्या के साथ फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए आज हम यूरिया का इस्तेमाल कर पैदावार बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। लेकिन यह सब हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आज रेवाड़ी पहुंचे भारतीय फ़ूड एंड एग्रीकल्चर चेयरमैन डॉ. एमजे खान ने जिले में बगैर कैमिकल पैदावार करने वाले किसानों से मुलाकात कर उनकी फसलों का जायजा लिया। रेवाड़ी पहुंचने के बाद भारतीय फूड एंड एग्रीकल्चर चेयरमैन डॉ. एमजे खान ने एग्रो फार्म धारूहेड़ा, मशरूम फार्म धारूहेड़ा, RAS फिश फार्मिंग खलियावास, फिश फार्मिंग बेरियावास, प्रॉन कटिंग फार्म घीसा की ढाणी, फ्रेशवाटर फिश फार्मिंग गोकलगढ़ व बालियर खुर्द में एग्रो इको टूरिज्म साइट की विजिट कर ऑर्गेनिक खेती का जायजा लिया। भारतीय फूड एंड एग्रीकल्चर चेयरमैन डॉ. एमजे खान ने आज रेवाड़ी जिले में सात जगह बगैर कैमिकल की खेती करने वाले किसानों से मुलाकात कर उनके द्वारा तैयार की जा रही फसलों का निरीक्षण कर उन्हें कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 



भारतीय फूड एंड एग्रीकल्चर चेयरमैन ने कहा कि आज हम अधिक पैदावार के लिए खेतों में यूरिया खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं जो पैदावार को तो बढ़ा देता है, लेकिन हमारी सेहत को दुरुस्त नहीं रख पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज ऐसे जागरूक किसानों की जरूरत है जो ऑर्गेनिक खेती तैयार कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती की अलग से एक कोई मार्केट नहीं है लेकिन फिर भी आज डिजिटल युग में ऑनलाइन ऑर्डर कर लोग इसका लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि आज हम 20 फ़ीसदी खेती करते है, जिसमें से सिर्फ साढ़े 8 फ़ीसदी ही ऑर्गेनिक कर पा रहे है। लेकिन अब समय आ गया है कि इस साढ़े आठ फ़ीसदी को बढ़ाकर हमें साढे 17 फ़ीसदी करना होगा ताकि समय समय पर बीमारियों से ग्रस्त होने की बजाय हम अपने शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि आज एमएसपी से भी ज्यादा कीमत वाली इन ऑर्गेनिक फसलों के प्रति लोगों को जागरूकता दिखानी होगी ताकि बीमारियों से अपने आप को बचाया जाए। डॉ. एमजे खान ने कहा कि FPO संगठनों को एकत्रित होकर ऑर्गेनिक खेती की ओर कदम बढ़ाना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बगैर कैमिकल वाली फसलों का लाभ पहुंचाया जाएं। इस अवसर पर डॉ रोहतास सिंह एडिशनल डायरेक्टर एग्रीकल्चर पंचकूला, डॉ. सुधीर यादव एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर रेवाड़ी, अमित कुमार चेयरमैन ICAI रेवाड़ी, डॉ सतीश वर्मा प्रोफेसर हिसार, डॉक्टर कुलभूषण शर्मा प्रिंसिपल हिसार व डॉक्टर महेश फ़िसशरी ऑफिसर रेवाड़ी सहित अन्य ऑर्गेनिक किसान मौजूद थे। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें