Rewari News : नवरात्र के उपलक्ष्य में ‘भक्तों को दर्शन दे गई रे-इक छोटी सी कन्या’ का आयोजन



हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में नवरात्रे के उपलक्ष्य में ‘भक्तों को दर्शन दे गई रे-इक छोटी सी कन्या’ का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रमुख चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. पवन गोयल, विशिष्टातिथि समाजसेविका बलजीत कौर, सुचित्रा चांदना पूर्व चेयरमैन परिषद वर्तमान पार्षद व संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि नवरात्रे के 9 दिनों में सात्विक आहार विहार करते हुए-ध्यान साधना करते हुए अपने अंदर सुप्त दिव्य शक्तियों को जगाना है। अपने दिव्य स्वरूप का साक्षात्कार करना है। दुर्गा मां की अष्ट भुजायें, जिनमें शंख, चक्र, गदा, पदम, तलवार उनकी असीम शक्ति के प्रतीक है। सिंह पर सवार है मां जो हमारे अंदर छिपे संकल्प, दृढ इच्छाशक्ति व महान चरित्र का परिचायक है। जितना महान हमारा संकल्प होगा उतना हमारा जीवन ऊर्जा मय होगा भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज, रेलवे रोड एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र कुमार घड़ी वाले, पवित्रा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रो. अनिरूद्ध यादव, संस्था के प्रधान अरूण गुप्ता ने कहा कि दुर्गा मां के आगे जो अखंड जोत हम जलाते है वो प्रतीक है अपने अंदर, अपने हृदय में उज्ज्वल  पक्ष के बारे में जिनके आगे हमारे सभी विकार नष्ट हो जाते है। निज स्वरूप का ज्ञान स्वतः हमें होने लगता है। 


संस्था की महिला प्रधान शशी जुनेजा, उपप्रधान निशा सीकरी लुगानी, प्रमुख शिक्षाविद मधु गुप्ता व भाजपा नेत्री नीरू भारद्वाज ने कहा कि पहले हम अपने घरों में अपने माता पिता की सेवा करें, अपने बुजुर्गों का मान सम्मान करे तो शेरांवाली माता हम पर स्वयं प्रसन्न रहेंगी व अपने आर्शीवादों की वर्षा करती रहेगी। कार्यक्रम में सभी ने ‘भक्तों को दर्शन दे गई रे-इक छोटी सी कन्या’ भजन का तालियों के साथ आनंद लिया। कार्यक्रम में सभी ने डांडिया नृत्य करते हुए दुर्गा मां की आराधना की, रेलवे रोड प्रधान नरेंद्र कुमार घड़ी वाले व धर्मपत्नी निशा सीकरी को उनकी शादी की वर्षगाठ पर सभी ने बधाई दी। कार्यक्रम में नन्ही बालिका पूर्वांशी, आलिया, जाहनवी, धान्या कौशिक ने शेरोें वाली मां का रूप धारण कर सभी को आर्शीवाद दिये। आये हुए अतिथियों को दुर्गा मां के चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतः समाजसेवी राजेंद्र गेरा, उपप्रधान परवीन गुप्ता, सोनिया कपूर, ओजस्वी, प्रीति, कपिल कपूर, बहन प्रकाश मेहता, मनीष जलवा, देवेन्द्र कुमार, शिक्षाविद आशु जुनेजा, कंचन अधलखा, मोहन आहुजा, ओमप्रकाश चुघ, उर्मिला देवी, प्रेम, सुभाष चंद, सतपाल शास्त्री, सुनीता आर्य, ज्योति, किशोरीलाल नंदवानी, पुरूषोतम नंदवानी, केएल कोहली व साथियों ने सहयोग किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें