Rewari News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बाल भवन में जिला स्तरीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन

रेवाड़ी 11 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को बाल भवन रेवाड़ी में जिला स्तर पर बालिका दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।



उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि बेटियों को मान-सम्मान देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरूआत की गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के साथ-साथ रेवाड़ी जिला में भी लिंगानुपात में सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि लडक़ी और लडक़े में इस समय कोई अंतर नहीं है। आज लड़कियां विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।


यशेन्द्र सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ अभियान से लोगों की बेटियों के प्रति सोच में बदलाव आया है। अब लोग बेटियों को बचाने के साथ-साथ उनकी शिक्षा की ओर ध्यान दे रहे हैं। बेटियां पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी खुलकर भाग ले रही हैं। सरकार के अभियान की वजह से ही अब बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं। इस अभियान का असर लिंगानुपात के आंकड़ों में भी देखने को मिला है।


इस अवसर पर मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तथा 5 वर्ष आयु तक की 30 कन्याओं का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। उन्होंने बच्चियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी माताएं इनकी अच्छे से परवरिश करें और उनके पोषण का पूरा ध्यान रखें।


उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को सम्मानित भी किया। मेहंदी प्रतियोगिता में लक्ष्मी, निकिता व मनीषा तथा रंगोली प्रतियोगिता में चंचल, आरती व नेहा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।


इस अवसर पर एडीसी आशिमा सांगवान, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डब्ल्यूसीडीपीओ शालू यादव, पुष्पा यादव, सुमन यादव, दीपिका सैनी सहित सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें