Rewari News : प्रदेश में डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के बाद खाद की किल्लत में हो रहा सुधार

किसानों द्वारा खाद के लिए चल रही मारामारी अब कम हो गई है. लंबे समय से चल रही खाद की किल्लत से अब राहत मिलने लगी है सरकार की ओर से खाद स्टॉक बढ़ाए जाने और ब्लैक मार्केटिंग रोकने के बाद अब खाद की सप्लाई सुचारू हो रही है. लगातार सरकार और प्रशासन द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है. जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खाद दूसरे राज्यों में ना जाए इसके लिए बकायदा टीमें बनाई गई है जिसके बाद खाद की कालाबाजारी काफी हद तक रुकी है और अब किसानों को भी समय पर खाद मिलने लगी है हालांकि सरसों की बिजाई लगभग हो चुकी है गेहूं की बिजाई होना बाकी है किसानों का कहना है कि और थोड़ा पहले समय पर खाद मिल जाती तो ज्यादा अच्छा होता. फ़िलहाल किसान भी अब राहत की सांस ले रहे हैं क्योंकि अब कई खरीद केंद्रों पर खाद उपलब्ध करवाई जा रही है रेवाड़ी में 18 के करीब प्राइवेट और सरकारी केंद्र पर खाद की सप्लाई सुचारू करने के लिए खाद के रैक और स्टॉक पहुंचाए जा रहा है रेवाड़ी के बालियर खुर्द गांव में भी खाद बिक्री केंद्र बनाए गए हैं जिसमें आज किसानों को खाद वितरित की गई. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ADO संदीप कुमार की उपस्थिति में किसानों को खाद वितरण किया गया. बुधवार को आसपास के गांव के कई किसान को डीएपी खाद के एक कार्ड पर दो कट्टे दिए गए. खाद विक्री केंद्र के संचालक मुकेश यादव ने बताया कि अब खाद की किल्लत नहीं रहेगी क्योंकि उनके पास अब पर्याप्त स्टॉक पहुंच रहा है. और कहीं ना कहीं कालाबाजारी भी रुक गई है जिस कारण किसानों को आज करीब 200 किसानों को खाद उपलब्ध करवाई जाएगी और बाकी 500 कटे खाद का रैक शाम को आएगा. उसके बाद वह भी किसानों को कल वितरित की जाएगी. खाद वितरण के दौरान खरीद केंद्रों पर पुलिस भी तैनात रही. हालांकि किसान लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए लेकिन पर्याप्त स्टॉक होने के चलते प्रत्येक किसान को एक कार्ड पर 2 कट्टे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बहरहाल देर से ही सही कालाबाजारी रुकने के बाद खाद की सप्लाई किसानों को सुचारू रूप से मिलने लगी है.

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें