रेवाड़ी, 22 अक्टूबर। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशेन्द्र सिंह बच्चे देश के भावी नागरिक हैं, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के समृद्ध और प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर बाल कल्याण की गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा। बाल महोत्सव में बच्चों को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा व हुनर दिखाने का मौका मिलता है।
उपायुक्त शुक्रवार को बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बाल महोत्सव बेहतर मंच साबित हुआ है, पिछले 10 दिनों से बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला भर से 60 स्कूलों के प्रतिभागी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों ने बाल महोत्सव के दौरान अपने हुनर का अनूठा प्रदर्शन किया। छात्रों ने पेंटिंग व कलाकृतियों के माध्यम से देश भक्ति, पर्यावरण सरंक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लैंगिक समानता आदि का संदेश दिया। उपायुक्त ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मंडल स्तर पर गुरूग्राम में बाल महोत्सव का आयोजन किय जाएगा तथा 14 नवंबर के दिन बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र याव, रिपुदमन गुप्ता, छाजूराम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें