Rewari News : शहर की नई अनाज मंडी में श्री शिव रामलीला समिति की ओर से रामलीला का मंचन 6 अक्टूबर से होगा : दीपक मंगला

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव रामलीला समिति द्वारा मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम जी के आदर्श चरित्र नाटक के रूप मे आपके सामने प्रस्तुत होगी। 



जिसमे नई नई झाकिया, नई साज - सज्जा, नए अंदाज, नई वेश भूषा एवं मनमोहक दृश्यों के साथ बुधवार, दिनांक 6 अक्टुबर 2021 से शनिवार, दिनाक 16 अक्टुबर 2021 स्थान नई अनाज मंडी मे रात्रि 9:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक प्रस्तुत कि जाएगी। 

श्री शिव रामलीला समिति के प्रधान अजय मित्तल के अनुसार ,  नई अनाज मंडी मे हर साल की तरह इस साल भी रामलीला मंचन का कार्यकर्म चलेगा। जिसमे कोविड के चलते सीमित संख्या में ही दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया जा सके। जिसमे हर दिन लोगो को समाज मे हो रही अनेक कुप्रथाओ व असमाजिक कार्यो को रोकने के लिए शपथ भी दिलाई जायेगी। 

श्री शिव रामलीला समिति के महासचिव दीपक मंगला अध्यक्ष रेवाड़ी मण्डल भाजपा ने बताया कि शिव रामलीला समिति वर्ष 1981 मे शुरू हुई थी जिसको इस वर्ष 40 साल पूरे हो गए है व इस बार  रामलीला का मंचन देख सभी आये हुए दर्शको का हृदय प्रपुलित हो उठेगा। 

जिसमे उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा की 6 अक्टुबर को रामलीला के पहले दिन गणेश जी की वंदना होगी व श्रवण कुमार का नाटक प्रस्तुत होगा। 

जिसमे बताया जायेगा की आखिर क्यु प्रभु श्री राम धरती पर आये और ऐसे क्या संयोग थे जो प्रभु श्री राम 14 साल के लिए वनवास गए। 

श्री शिव रामलीला समिति को और आगे पहुँचाने के लिए प्रधान अजय मित्तल, महासचिव दीपक मंगला अध्यक्ष रेवाड़ी मण्डल भाजपा, उप प्रधान हरकेश यादव, राजेश अग्रवाल, मुख्य संरक्षक नरेश मित्तल, राकेश कुमार, संरक्षक राधेश्याम मित्तल, सुरेश गर्ग, सचिव रमेश गेरा, राकेश गोयल, सह- सचिव छोटे लाल यादव, राजेंद्र अर्जिनविश, जनरल मैनेजर नवल किशोर गुप्ता, पवन गुप्ता, स्टेज मैनेजर विनयशील गोयल,जगमोहन अग्रवाल । 

मैनेजर लक्ष्मण सिंह यादव (विधायक कोसली), मंच संचालक भूपेंद्र कुमार गुप्ता, स्टेज इंचार्ज अनिल अग्रवाल, मंच प्रबन्धक अशोक डाटा, कोषाध्यक्ष गिरीश सिंगला, महेंद्र जी, उप - कोषाध्यक्ष शिव चरण गुप्ता, राजेंद्र मित्तल, प्रेस सचिव नितेश अग्रवाल, अमित शर्मा, हॉउस इंचार्ज लक्ष्मीनारायण बंसल, मुकेश कुमार, पंडाल व्यवस्था राजेश कुमार, जगदीश सिराधाना, संदीप यादव सब अपने जी जान से मेहनत मे लगे हुए है। 

इस  रामलीला मंचन को निर्देशक कपिल चंद शर्मा, डॉ श्याम विहारी, उप- निर्देशक संजीव वशिष्ठ, मुकेश चवारिया, गिरीश गुप्ता, स्टोर इंचार्ज बाबूलाल शर्मा, रोशन लाल, मनोज गुप्ता, सलाहकार पं0 किशन चंद वशिष्ठ, अशोक मुद्गिल, नवीन लखेरा, मेक- अप कर्ता मा0 विजय शर्मा, श्री कृष्ण शर्मा, सतीश शर्मा, संगीत निर्देशक ज्ञानचंद गुप्ता, मा0 गोपाल, बनारसी दास व आदि लोगो और उनकी मेहनत द्वारा और भी मनमोहक बनाया गया है, जिसमे आप सभी लोग पहुँच कर आनंद लीजिये।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें