हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में नवरात्रे के उपलक्ष्य में दुर्गा मां की भक्ति का कार्यक्रम ‘भक्तों को दर्शन दे गई रे-इक छोटी सी कन्या’ का आयोजन रविवार 10 अक्तूबर प्रातः 7 बजे पंजाबी धर्मशाला पर किया जा रहा है। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. पवन गोयल मुख्यातिथि की गरिमा बढ़ायेंगे। समाजसेविका श्रीमती बलजीत कोर विशिष्टातिथि रहेंगी। कार्यक्रम में वार्ड नं. 17 से पार्षद बहन सुचित्रा चांदना, रेलवे रोड ट्रेडर्स एसोसिएषन के प्रधान नरेंद्र कुमार घड़ी वाले का अभिनंदन किया जायेगा। भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज सभी का स्वागत करेंगी। सहसंयोजक परवीन ठाकुर के निर्देशन में सभी भक्तजन डांडिया नृत्य का आनंद लेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी प्रतिभाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यत प्रधान अरूण गुप्ता, राजेंद्र गेरा, किशोरी नंदवानी, परवीन गुप्ता, महिला प्रधान शशी जुनेजा, शिक्षाविद मधु गुप्ता, सुनीता नंदवानी सहयोग कर रहे है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें