Katoriya News: आरपत्थर बरमसिया जाने वाली पथ पर बने पुलिया तीन वर्ष में ही ध्वस्त

ग्राम समाचार,कटोरिया,चांदन,बांका। प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बरमसिया जोर पर 2015 में बने पुलिया ध्वस्त होने की मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुढीघाट से बरमसिया गांव जाने वाली पथ इन दिनों काफी देयनीक स्थिति बनी हुई है। बरमसिया जोर स्थित पुलिया विगत 5 वर्ष पहले बनी थी जो महज दो वर्ष के बाद ही पानी के बहाव में पुल ध्वस्त हो गया। जिससे आमजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञात हो कि इसे लेकर गत विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने वोट वहिष्कार करते हुए पुरजोर विरोध किया गया था जिसे 

देखते हुए संवेदक के मिट्टी मोरंग भर कर उग्र ग्रामीणों को मुंह बंद करा दिया था। लेकिन जब पुल निर्माण में सिमेंट,सरिया, गिट्टी वगैरह इस्तेमाल हुआ हो और तीन सालों में ही टुट कर पानी के बहाव में बह जाए तो, मिट्टी मोरंग से पुल कितना मजबूत हो सकता है सोंच कर देंखे।तीन बार मिट्टी भराया और तीनों बार पानी के बहाव में पुलिया बिखर गया। जिससे आज प्रखंड मुख्यालय जाने के एकमात्र रास्ता जो बुढ़ीघाट, दोलभंगा,सरुवा,भितिया, इत्यादि गांवों के लोगों का संपर्क टूट गया है। जो पुलिया की गुणवत्ता देखने योग्य है। इस आशय की जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी मुन्ना कुमार तारा ने दो वर्षों से मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अति शीघ्र निदान करने की अपील की है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें