Chandan News: कोरोना वैक्सीन गति को लेकर एयर इंडिया की ओर से 9टू9 कार्यक्रम का शुभारंभ

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। वैक्सीनेशन गति को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन एवं केयर इंडिया की और से प्रखंड के दक्षिणी बार ने पंचायत भवन में 9 टू 9 वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा के कर कमलों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर फीता काटकर शुभारंभ किया गया। आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी ए के सिन्हा ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर आज 19 अक्टूबर 2021 को केयर इंडिया की ओर से 9 टू 9 वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि वैक्सीनेशन की गति बढ़ाना जिसमें कम से कम 75% लोगों का कोरोना वैक्सीन का टीका लेकर अपने स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखना है। जिससे आने वाले वायरस का संकेत से मुक्ति मिल सके। जिन लाभुकों को किसी कारण बस पहला कोरोना टीका नहीं लिए हों वैसे 

लाभुक सेंटर पर आकर कोरोना टीका लगवा सकता है। जो लाभुक परदेश से अपने घर लोटा है वैसे लाभुक वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर कोरोना टीका लगवा सकता है। वैक्सीन कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन दो तरह की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।यह भी बताया कि जिन लाभुकों का कोरोना का दूसरा डोज का टीका लेने की अवधि पूरी हो गई हो वैसे लाभुक टीका लगवा सकते हैं। जो प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर खुली रहेगी। जिसमें टीका कर्मी एवं डाटा ऑपरेटर संयुक्त रूप से मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में पहले दिन में 20 लाभुकों ने पहला कोवीसिल्ड वैक्सिन लगवाया वहीं दूसरी डोज का 14 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। इस मौके पर बीएम केयर इंडिया के उदय कुमार, कन्हैया कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज, आयुष चिकित्सक जय किशोर कुमार, एएनएम संजू कुमारी, डाटा ऑपरेट कर रही अंजू कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष आशा रेखा देवी, व आशा सोमी सोरेन, आशा मीना देवी, दक्षिणी बारने पंचायत निवर्तमान मुखिया सुरेश यादव इत्यादि के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें