Katoriya News: शारदी नवरात्रि की महा अष्टमी पूजा श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई

ग्राम समाचार,कटोरिया,चांदन,बांका। शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना के साथ कटोरिया बाजार के सुइया रोड स्थित श्री 108 दुर्गा मंदिर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा को पुरोहित विवेकानंद पांडेय के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की पूजा करते हुए चांदी निर्मित मुकुट के साथ अन्य आभूषणों से मां का श्रृंगार किया। तत्पश्चात  शाम 4:30 बजे के करीब मंदिर का पाठ खोल दिया। मंदिर का पट खुलते ही मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां कटोरिया नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण इलाके के लोग मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्ति 

भाव से पूजा अर्चना करने लगे। और बुधवार को अहले सुबह होते ही महागौरी के अराधना करते हुए महाअष्टमी की पूजा करने और डलिया चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे दुर्गा मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। एक और जहां महाअष्टमी की पूजा समाप्ति हो रही है वहीं दूसरी ओर नवमी तिथि प्रवेश होते ही माता सिद्धीदात्री की पूजा अर्चना को लेकर सदियों से चली आ रही परंपरा पाठा बली पूजन के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ उम्र पड़ी है। विदित हो कि कटोरिया हाट स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना अंग्रेजों की जमाने से चली आ रही है। यहां के आयोजन की विधि व्यवस्था में ठाकुर राजकुमार सिंह, ठाकुर कुंदन सिंह प्रवीण सिंह निलेश सिंह प्रदीप सिंह 

इत्यादि की अहम भूमिका रही है। महा अष्टमी पूजा आयोजन में श्रद्धालुओं का मन में अजीब तरह की सुकून देखा गया। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की गाइडलाइन के आलोक में विगत 2 वर्षों से शारदीय नवरात्रि में मेला आयोजन नहीं की जा रही थी। और नहीं तो श्रद्धालु भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर पाते थे। लेकिन इस बार सरकार द्वारा पूजा आयोजन के लिए कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक विशेष छूट दी गई जिसमें कई तरह की आयोजन में प्रतिबंध लगाया गया है। कोरोना से बचाव के प्रति विशेष ध्यान में रखते हुए भीड़ भाड़ में अंकुश लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर केयर इंडिया के द्वारा मेला आयोजन परिसर में कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया जा रहा है जिससे आने वाले संक्रमण से लोग बचा जा सके।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें