ग्राम समाचार,कटोरिया,चांदन,बांका। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में केयर इंडिया की ओर से शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाली मेले में 5 दिवसीय 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कि गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेले में कोविड-19वैक्सीनेशन लगाया जाना है। जिसे लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा के अध्यक्षता में प्रखंड के पांडेयडीह के दुर्गा स्थान में केयर इंडिया के उदय कुमार की उपस्थिति में वेक्सिनेशन शिविर का उद्घाटन किया गया। कटोरिया बाजार सुईया रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में वेक्सिनेशन शिविर में रेफर अस्पताल कटोरिया प्रभारी चिकित्सक विनोद कुमार के
कर कमलों द्वारा फिता काट कर ओपनिंग किया। इस संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि मेला देखने या पूजा करने जो भी श्रद्धालु आते हैं उन्हें कोरोना टीका लेने का अवसर प्राप्त होगा। जहां 5 दिनों तक पर्याप्त जीवन रक्षक दवाऐं के साथ मेडिकल टीम उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी आवश्यक पड़ने पर उपयोग किया जाएगा। यह भी बताया कि जिन लाभुकों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हो वैसे लाभुकों को निर्धारित समय के अनुसार कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस मौके पर चिकित्सक भोलानाथ गोराई केयर इंडिया के अंजू कुमारी टीका कर्मी एएनएम साफ-सफाई सुपरवाइजर लक्ष्मण कापरी वहीं कटोरिया में हेल्थ प्रबंधक शशि भूषण चौधरी केयर इंडिया के कन्हैया कुमार आदेशपाल दिनेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें