Jamtara News:कई पंचायत मुख्यालय में चल रहे जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य का निरीक्षण किया गया।

 


ग्राम समाचार जामताड़ा।जन्म-मृत्यु से संधारित रजिस्टर को क्रमानुसार माहवार व  प्रपत्र एक व प्रपत्र के सांख्यिकी भाग को संधारित करते हुए जिला मुख्यालय तक भेजने एवं ऑनलाइन पंजीकरण संख्या को कार्यालय रजिस्टर में संधारित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले रजिस्ट्रार के विरुद्ध झारखण्ड जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियामवली 2009 एवं जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 के नियम के तहत् कार्रवाई करने को उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। उक्त निर्देश सोमवार को कर्माटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य के निरीक्षण के क्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज तिवारी ने पंचायत कर्मियों को दी। मौके पर करमाटाड,मटडाड, सीताकांटा समेत अन्य पंचायत कार्यालय के जन्म मृत्यु से संबंधित संधारित रजिस्टर प्रखंड करमाटाड मुख्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया। मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने पंचायत सचिव को शत प्रतिशत जन्म मृत्यु का निबंधन करने से संबंधित कार्य को गति देने का कहा।

मौके पर पंचायत सचिव के संधारित रजिस्टर व ऑनलाइन प्रमाण पत्रों तथा प्रपत्र एक एवं प्रपत्र दो का अवलोकन किया।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें