Jamtara News:यादव महासभा के सौजन्य में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई
ग्राम समाचार, जामताड़ा।सामाजिक उत्थान संगठन को सशक्त व समृद्ध बनाने के उद्देश्य से दुमका रोड स्थित एक होटल में प्रांतीय यादव महासभा के सौजन्य में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर दास ने कहा कि 1962 के युद्ध में यादव समाज के युवा जाबांज सैनिकों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश की रक्षा की थी। देश की रक्षा के लिए आज भी यादव समाज के युवा अपना योगदान दे रहे हैं। यादव महासभा ने अहीर रेजिमेंट के गठन की माँग की थी, लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से अहीर रेजिमेंट के गठन की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है, जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि बैठक में सामाजिक स्थिति से लेकर अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। समाज की प्रगति और उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने, सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने की दिशा में महासभा काम कर रही है। उन्होनें देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मार्च 2022 में यादव महासभा का जिला सम्मेलन व जिला कार्यसमिति की बैठक होगी। इसकी तैयारी में सभी को जुटने को कहा। कहां प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कर सशक्त व समृद्ध प्रखंड कमेटी का निर्माण करें। वहीं राजेश कुमार यादव को जिला महासचिव नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त जिला महासचिव राजेश कुमार यादव को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर प्रदेश महासचिव कृष्णा सिंह यादव, जिला अध्यक्ष गौर चंद्र यादव, सुनील यादव, जयप्रकाश यादव, अशोक कुमार यादव, कृष्णचंद्र महतो सहित अन्य मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें