Jamtara News:मछली मार कर बाइक से वापस लौट रहे ससुर दमाद सड़क दुर्घटना में जख्मी

 


ग्राम समाचार जामताड़ा|रविवार को समाहरणालय रोड में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार दो मछुआरा जख्मी हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन को दबोच लिया, वहीं चालक उप चालक भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों जख्मी को जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया वही मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने सड़क दुर्घटना की सूचना तत्काल जामताड़ा थाना को दी, सूचना मिलते ही जामताड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान शुरू किया लेकिन ग्रामीण ने वाहन के तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने व जख्मी मछुआरा को उपचार के लिए मुआवजा राशि की मांग पर अड़े रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जामताड़ा शहर के कायस्थ पाड़ा निवासी माथुर धीवर अपने दामाद के साथ मछली मार कर दक्षिण बहाल से जामताड़ा शहर स्थित अपने घर बाइक से आ रहा था इसी क्रम में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप पिकअप वैन की टक्कर बाइक से हो गई और दोनों जख्मी हो गए। दोनों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में होने के बाद धनबाद रेफर किया गया है।मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम किया पुलिस  के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम मुक्त हुआ।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें