Chandan News: दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज हाई स्कूल के मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित की गई। बताते चलें  कि झझवा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर जागूती युवा क्लब मेहिया सिमर की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित की गई जिसमें आज रविवार 17 अक्टूबर को 16 टीमों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया जिसमें खासकर आदिवासी बाहुल्य समाज के खेल प्रेमियों ने भाग लिया। जिसमें आदिवासी समाज के युवक युवतियां ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आनंद उठाया। जहां फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होते ही मैदान के चारों ओर 

दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा।और तो और प्रत्येक गोल पर दर्शकों के द्वारा तालियां और भिसूल बजाकर खिलाड़ियों को जोश भरने का काम किया। शुरुआती टूर्नामेंट में बेसरा क्लब सालगाबुटा वर्सेस केबीसी चांदन खेला गया जिसमें एक गोल की बढ़त से 1.केबीसी चांदन ने जीत हासिल कर लिया सेकंड राउंड में नवयुवक क्लब चांदीपिडहा वर्सेस खुसरूपुर के बीच खेला गया जिसमें 2.नवयुवक क्लब चांदी पिडहा ने बड़े ही संघर्ष के साथ जीत हासिल करने में कामयाब रहा इसी प्रकार जीत हासिल करने में 3.सीपीआर क्लब चौकी जोर,4. जी एम एम मोदी कुरा 5.मां खाडवारनी क्लब घुटिया 6. एस टी यूनाइटेड एफ सी लीला वरण 7. एफ सी मेनकाडीह 8.जेएससी खिजूरिया ने अपने प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए 

जीत हासिल कर ली। इसी क्रम में दिनांक 18 अक्टूबर सोमवार को बाकी बचे खिलाड़ियों के साथ क्वार्टर फाइनल का खेल खेला जाएगा। जिसमें 4 टीमों को सेमीफ़ाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने का अवसर प्राप्त होगा। इस मैच का कमेटी कैप्टन दीपू मुर्मू की अहम भूमिका रही इस टूर्नामेंट  का सौंदर्य बढ़ाने में कॉमेंट्री की भूमिका में दिनेश मुर्मू मंत्री मुर्मू अनिल हेंब्रम मुनीलाल मुर्मू वहीं रेफरी की भूमिका में अजय मुर्मू संतलाल मुर्मू मिलेश मुर्मू, का योगदान रहा। और इस टूर्नामेंट का एलॉसमेंट करते हुए आंखों देखा हाल बताने वाले राकेश मुर्मू महेंद्र मुर्मू मानिक लाल टू डू का योगदान रहा। जिसमें मैदान के चारों ओर दर्शकों का तांता लगा रहा।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें