Chandan News: पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान तेज, वसूला जुर्माना

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विदित हो कि राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर जिले के चांदन प्रखंड में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपुर तरीके से संपन्न कराने को लेकर चांदन पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले से नए मोटर एक्ट के तहत जुर्माना भी वसूला जा रहा है आज शनिवार को चांदन थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु दरोगा रविन्द्र कुमार व शिव कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से 

चांदन देवघर मुख्य मार्ग स्थित बेहंगा पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस क्रम में चार पहिए व दुपहिया वाहनों की जांच की गई।साथ ही साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस, प्रदूषण, के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट सीट बेल्ट आदि की जांच की गई वाहनों की टिक्की व सवार लोगों को तलाशी भी ली गई। एक और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से जुर्माना भी वसूली की गई । अवैध शराब या अवैध हथियार के परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश के उद्देश्य से चांदन, पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विदित हो कि 29 नवंबर 2021 को चांदन प्रखंड के 17 पंचायतों में पंचायत चुनाव होना है। 

उमांकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें