Chandan News: एनएच 333 ए सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य अनियमितताकर्मचारी से भारी झड़प

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि सिमुलतला कटोरिया एन एच 333 ए मुख्य मार्ग स्थित भैरोगंज बाजार एवं लालपुर बाजार के सड़क किनारे चल रहे नाला निर्माण कार्य को देख स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि नाला निर्माण कार्य 1 वर्षों से चली आ रही है जो नाला निर्माण करा रहे मुंशी अमित सिंह के अनुसार महज 6 किलोमीटर तक बनाना है। जो लगभग कार्य पूर्ण होने की कगार पर आ चुकी है लेकिन संवेदक के द्वारा रखे मुंशी नाला निर्माण में घटिया सामग्री घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा है जिसका फल स्वरूप कई जगह बनते ही ध्वस्त हो चुका था जिसका प्रमुखता से कई न्यूज़ के माध्यम से दिखाया भी गया लेकिन नाला निर्माण में कोई बदलाव नहीं आया। ताज़ा मामला 

शनिवार को देखा गया जब नाला निर्माण में मिट्टी पर ही ढलाई कर रहा था जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। जहां रड की दुरी 10/12 इंच पर बांधा जा रहा था जबकि स्टिमेट में 8/8 है।ढलाई कार्य करने के बाद कंक्रीट पर एक भी दिन पानी नहीं गया जिससे नाला ढलाई कमजोर पड़ रहा है। इस संबंध में काम करा रहे मुन्सी अमीत सिंह इत्यादि से पुछे जाने पर केमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।जिसे लेकर स्थानीय लोगों के साथ साथ काफी नोंक झोंक का उत्पन्न हो गया। यहां तक स्थानीय पत्रकार पर भी ग़लत आरोप लगाते हुए कहा कि पत्रकार गलत अफवाह फेलाता है। नाला निर्माण कार्य अनियमितता की सुचना चांदन विडियो राकेश कुमार को दे दी गई है अब देखना है कि इस तरह घटिया सामग्री से नाला निर्माण कि जांच होती है या नहीं, यदि जांच नहीं होती है तो इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को ही भुगतना पड़ सकता है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें