Chandan News: 25 अक्टूबर से लगातार हो रही कोरोना जांच

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड के चांदन देवघर मुख्य सड़क की स्थिति शराब चेकपोस्ट करवा पत्थर के समीप लगातार 25 अक्टूबर से पुण: कोरोना जांच शिविर लगाया गया है। ज्ञात हो कि जिला अधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा के नेतृत्व में करुआ पत्थर चेकपोस्ट के समीप कोरोना जांच चल रही है विदित हो कि आगामी काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर अप्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए कोरोना जांच शिविर लगाया गया है। जिसमें बिहार से झारखंड एवं झारखंड से बिहार आने वाले वाहन में बैठे सवारियों को रोक रोक कर जांच किया जा रहा है। इस क्रम कई यात्रियों से नोकझोंक भी हो जाती है 


कहते हैं की हम लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं कोरोना जांच क्यों करवाएंगे। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से जांच करवाते हुए जाते हैं। और कुछ लोगों से लैब टेक्नीशियन के बीच बहस हो रही है। लेकिन चांदन अध्यक्ष रवि शंकर कुमार के निर्देश पर पुलिसकर्मी तैनात रहने के कारण पूर्णा जांच चल रही है इस दौरान 30 अक्टूबर शनिवार को लक्ष्य के अनुसार 200 एंटीजन,200 आरटी पीसीआर 10 ट्रूनेट सैंपल लिया गया। इस संबंध में लैब टेक्नीशियन राजेंद्र पंडित ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर 25 अक्टूबर से लगातार सात नवंबर तक कोरोना जांच शिविर लगाया जाना है। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र कुमार पंडित, राम लखन प्रसाद यादव, राजेंद्र कुमार यादव के साथ पुलिस जवान मौजूद थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें