ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर को होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य कि अंतिम दिन शुक्रवार को भी उत्साह पूर्वक माहौल में विभिन्न पदों पर कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रखंड परिसर सहित अगल-बगल मैं सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रखा गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार व सीओ प्रशांत शांडिल्य, चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार के द्वारा विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर दल बल के साथ मुस्तैद रहे। इस दौरान 29 अक्टुबर अंतिम दिन के नामांकन में मुखिया पद से 18 जिसमें महिला 14 पुरुष 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। पंचायत समिति पद से 04 महिला अभ्यर्थी 09 पुरुष सरपंच पद से महिला 03
पुरुष 02 पंच पद से 22 महिला एवं 29 पुरुष वहीं वार्ड सदस्य पद से 27 महिला 29 पुरुष अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। 23 अक्टूबर से सातवें दिन 29 अक्टूबर तक कुल 1835 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल कर चुके हैं। जिसमें पंचायत समिति पद से महिला 61पुरुष 68 कुल 129 मुखिया पद में महिला 77 पुरुष 53 कुल 130. सरपंच पद से महिला 53 पुरुष 49 कुल 102 वार्ड सदस्य में महिला 464 परुष 609 कुल 1873. पंच पद से महिला 207 पुरुष 194 कुल 401 अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल किया।आशय की जानकारी देते हुए चांदन विडियो सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर से आगामी 29 नवंबर को पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर आज शुक्रवार अंतिम दिन तक कुल 1835 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।जिसका 30 अक्टूबर को मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति पद के उम्मीदवारों की स्क्रुटनी किया जाएगा, और 2 अक्टूबर को इच्छुक अभ्यर्थी का नाम आपसी होगी।खास बात है इस बार पंचायत चुनाव मैदान में 862 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिसमें 29 नवंबर को मतदान होना है जहां मतदाता पहली बार इवीएम मशीन से जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य को चुनेंगे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें