Bounsi News: बौंसी प्रखंड में पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित, प्रत्याशियों एवं समर्थकों में जश्न का माहौल

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के सभी पंचायतों और दो जिला परिषद क्षेत्रों के परिणाम सामने आ गए हैं। रिजल्ट की घोषणा होते ही जीते हुए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। वहीं दूसरी ओर पराजित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है। मालूम हो कि, चौथे चरण में पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था और शुक्रवार 22 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में पीबीएस कॉलेज केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है। मतगणना लगभग 23 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। इस दौरान बौंसी प्रखंड के 14 पंचायतों के विभिन्न पदों के 1364 प्रत्याशियों के भाग्य का भी फैसला हो जाएगा। एक तरफ चुनाव जीत गए प्रत्याशियों और उनके 



समर्थकों में खुशी का माहौल है। वहीं दूसरी ओर हारे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी पराजय के लिए अलग-अलग तर्क और कारण दिलाने में लगे हुए हैं। बौंसी प्रखंड में कुल 14 पंचायत हैं। जिसमें सभी पंचायत के मुखिया पद के चुनावों का परिणाम सामने आ गया है। मालूम हो कि, गोकुला पंचायत से सीता देवी, जबकि फागा पंचायत से हरिहर यादव द्वारा मुखिया पद पर चुनाव जीत गए हैं। वही कैरी पंचायत से डोली देवी मुखिया चुनी गई हैं। नवनिर्मित पंचायत नयागांव के जनता को बड़ी बेसब्री से आपने नए मुखिया प्रत्याशी का इंतजार था। उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। नयागांव पंचायत से मुखिया के रूप में उपेंद्र मंडल निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वहीं डहुआ पंचायत के मुखिया पद का चुनाव राविया मनव्वर ने जीत लिया है। जबकि सिकंदरपुर पंचायत से अनुपमा सिंह ने मुखिया पद पर जीत हासिल कर ली है। सांगा पंचायत से मुखिया पद का चुनाव पुरनलाल टूडू ने जीत लिया है। वही चिलकारा पंचायत के मुखिया दिनेश मंडल बने हैं। सांपडहर पंचायत से सरगुन यादव मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। जबकि असनाहा पंचायत से भरत मंडल मुखिया पद का चुनाव जीत गए हैं। जबकि सरूआ पंचायत से रेखा देवी ने मुखिया पद के लिए बाजी मार ली है। वही बभंगामा पंचायत 

से बाबूराम किस्कू ने मुखिया पद का चुनाव जीत लिया है। जबकि कुड़रो पंचायत से वर्तमान मुखिया जयशंकर रवि ने इस पद के लिए एक बार फिर से दमदार जीत हासिल की है। मालूम हो कि, अंगारू जबड़ा पंचायत से राजद के पूर्व विधायक के पुत्र पप्पू यादव पर पंचायत चुनाव होने से पहले गोलीबारी के कारण यह पंचायत काफी चर्चा में रहा है। इस पंचायत में पप्पू यादव की पत्नी अर्चना देवी मुखिया प्रत्याशी के रूप में जीत गई हैं। इन पंचायतों में मुखिया पद का रिजल्ट सामने आने के बाद नवनिर्वाचित मुखिया समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है। वहीं दूसरी ओर बौंसी प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र के दोनों सीटों के चुनाव परिणाम भी सामने आ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बौंसी उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र से दृष्टि कुमारी, जबकि दक्षिणी क्षेत्र से अमर कुमार हेंब्रम ने जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव जीत लिया है। चुनाव परिणाम आते ही विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है। वही बौंसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों के लिए हुए वोटों की गिनती अभी जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, मतगणना शनिवार को भी जारी रहेगी। शनिवार देर शाम तक पंच एवं वार्ड सदस्य के पद हेतु चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार,संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें