Bounsi News: बड़े ही धूमधाम से मांदर की थाप एवं ढोल नगाड़ों के साथ मां दुर्गा को दी गई विदाई

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। नवरात्रि का पावन पर्व समाप्त होते ही बौंसी प्रखंड क्षेत्र में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुरू हो गया। शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों के संचालकों ने बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते हुए माता का विसर्जन किया। मालूम हो कि 9 दिनों तक चलने वाला नव दुर्गा की उपासना के साथ आज जिला प्रशासन के आदेश पर विसर्जन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसी क्रम में बौंसी प्रखंड के भिन्न-भिन्न दुर्गा मंदिरों के प्रतिमा का बड़े ही आदर पूर्वक विसर्जन किया गया। मंदिर के संचालकों एवं आस्था में डूबे श्रद्धालुओं ने नाचते गाते एवं भजन कीर्तन 


करते हुए विसर्जन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था मौजूद रही। नवरात्रि के पर्व समाप्त होते ही आज विजयादशमी के दिन पूजन का कार्य समाप्त होने के उपरांत ही विसर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसी क्रम में कई पंडाल संचालकों ने नदी व तालाब में माता की प्रतिमा का विसर्जन कर आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरी ओर बौंसी प्रखंड स्थित धर्मपुर गांव में स्थापित माता की प्रतिमा का शनिवार को भक्तों द्वारा विसर्जन कर दिया गया। नम आंखों से श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन किया। वहीं फागा गांव स्थापित प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने मांदर की थाप एवं ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से  किया। इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ मंदिर प्रांगण में लगी रही। शनिवार को एकादशी के दिन सबसे पहले पंडित द्वारा पाठ कराया गया। उसके बाद मां की प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकाला गया। क्षेत्र के 

विभिन्न गांव से आए श्रद्धालुओं से भक्तिमय माहौल बना रहा। वहीं विसर्जन कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ युवाओं की टोली ने विधि व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान आदिवासी नृत्य एवं गीत गाकर लोग विसर्जन में शामिल हुए। वहीं पुरानी हॉट स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी। मालूम हो कि, जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए 2 वर्ष के बाद दुर्गा पूजा आयोजन में थोड़ी राहत दी गई थी। पूजा समिति द्वारा सारी विधि व्यवस्था गाइडलाइन के मुताबिक की गई थी। दुर्गा स्थान को इस बार बड़े ही आकर्षक ढंग से लाइट बत्ती से सजाया गया था। मानो की मंदिर में लाइट सतरंगी छटा बिखेर रही थी। जिसे देखकर श्रद्धालु बड़े ही आनंद के साथ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए मेले का लुफ्त उठा रहे थे। विसर्जन में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि, कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा था। जबकि प्रशासन विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद दिख रही थी।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें