Bhagalpur News:छिटपुट घटना के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न, 60 फीसदी हुआ मतदान






ग्राम समाचार, भागलपुर। जिल के सन्हौला प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान छिटपुट घटना के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर लंबी लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। प्रखंड के सनोखर पंचायत के महेशखोर में दोपहर बाद पुलिस और कतार में खड़े मतदाता के बीच धीरे-धीरे मामला हाथापाई पहुंच गया। पुलिस ने मतदाताओं को डांटते फटकारते हुए लाठी डंडे से दौड़ा दिया। जिसके बाद मतदाता उग्र होकर पुलिस पर टूट पड़े किसी तरह मामले को शांत स्थानीय लोगों ने किया। बता दें कि महेशखोर के मध्य विद्यालय बूथ संख्या 2,3,4 पर मतदाता घंटों इंतजार करने के बाद भी मतदान नहीं कर पा रहे थे। जिस कारण मतदाता हंगामा करने लगे। इस केंद्र पर बायोमैट्रिक सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था। जिस वजह से वोटिंग में परेशानी हो रही थी और मतदाता को घंटों इंतजार करना पड़ा। हंगामा के सूचना मिलने पर एसडीओ मधुकांत एसडीपीओ शिवानंद सिंह मौके पर पहुंचें‌। मतदाता को समझा-बुझाकर शांत किया और मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता को आश्वस्त किया कि खड़ कतार में खड़े सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करवाया जाएगा। प्रखंड के सभी 237 बूथों पर सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए पहुंचने लगे थे और शाम तक मताधिकार का प्रयोग करते रहे। कुल 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि जिले के 18 पंचायतों में विभिन्न पदों के पर 530 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1,27,000,778 मतदाताओं के हाथों में है। सन्हौला प्रखंड के 2 जिला परिषद सदस्य पद के लिए 17 अभ्यर्थी मैदान में हैं। जबकि मुखिया के 18 पदों के लिए 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। सरपंच के लिए 115, पंचायत समिति सदस्य पद क के लिए 117, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1212 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 479 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की सुविधा भी दी गई है। जिन लोगों ने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है, उन्हें कोरोना का टीका लगाई जा रही है। वहीं वोट देने से पहले बायोमैट्रिक सिस्टम से उनकी पहचान की जा रही है। प्रखंड के सभी 237 मतदान केन्द्रों पर यह सिस्टम लगाया गया है। इसके पूर्व तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। मतदान को लेकर 237 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। 237 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 148 भवन में मतदान केंद्र थे। सहायक मतदान केंद्रों की संख्या तीन है। संवेदनशील मतदान केंद्र 109 है और अति संवेदनशील मतदान केंद्र 128 हैं। वहीं, 2 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। चुु

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें