Banka News: मूर्ति का विर्सजन गाड़ी पर ही किया जाएगा, पैदल जुलूस निकालने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, विसर्जन में मास्क का उपयोग अनिवार्य, पंडाल में सोशल डिस्टेशिंग की रहेगी व्यवस्था, दुर्गापुजा में डी० जे० पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। 

जिला पदाधिकारी, बाका एवं पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा समाहरणालय सभागार में सोमवार को संयुक्त रूप से शारदीय नवरात्र (दुर्गापुजा समारोह 2021 ) को लेकर जिला में विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक की गयी। इस वर्ष शारदीय नवरात्र दिनांक 07 10 2021 से प्रारंभ हो रही है। दिनांक 12.10 2021 को सप्तमी, दिनांक 13 10.2021 को महाअष्टमी, दिनांक 14.10.2021 नवमी तिथि के दिन हवन के उपरान्त नवरात्र पुजा सम्पन्न होगी तथा 16. 10.2021 को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। दुर्गापुजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर जिला में विधि व्यवस्था समस्या होने की संभावना बनी रहती है। अत ऐसी स्थिति में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक शर्तकता एवं निरोधात्मक कार्रवाई आवश्यक है। पुजा 

पंडाल के गाईड लाईन के अनुसार भवन के कार्यपालक अभियंता को पुजा पंडाल का निरीक्षण करना है एवं विद्युत विभाग को पूजा पंडालों में लुज तारों को देखकर उसे दुरूस्त किया जाना है। पी०एच०ई० डी० के कार्यपालक अभियंता को महत्वपूर्ण पूजा स्थलों के पास पानी की व्यवस्था करनी है। कोविड -19 का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है साथ ही वायरल फिवर का प्रसार राज्य में देखा जा रहा है। दुर्गा पूजा के अवसर पर पुजा पद्धालो, मंदिरों, बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ रहेगी। ऐसे में कोविड के संक्रमण के बढ़ाने के संभावना रहेगी। अतः सरकार द्वारा इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है। खासकर पुजा पंडाल / मेला प्रबंधक तथा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड टीके की कम से कम प्रथम खुराक अवश्य ली गयीं हो, ऐसे पूजा पंडालों को ही लाईसेस दिया जाएगा। दुगापुजा पंडालों में कहीं-कहीं राजनीतिक या धार्मिक कार्टून या पेटिंग पुजा पंडालों में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक बाका के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया कि दुर्गापूजा को लेकर सरकार द्वारा विस्तृत एस०ओ०पी० जारी किया गया है। दुर्गापूजा को लेकर चंदा वसूली की कार्रवाई न हो इस पर विशेष निगरानी रखनी है। सड़क के बीचो-बीच चौक चौराहे पर पूजा पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा। पुजा पंडाल का आकार निर्धारित मापदण्ड के 

अनुरूप हो, पूजा पंडाल को लेकर यतायात वाधित न हो। पुजा पंडाल आयोजकों के द्वारा सी०सी०टी० लगाया जाना अनिवार्य होगा। आयोजकों को पुजा पंडाल में विद्युत • कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। प्रत्येक पुजा पंडाल में आग से सुरक्षा को लेकर बाल्टी में बालू एवं पानी की व्यवस्था रखेंगे। पंडाल में सोशल डिस्टेशिंग की व्यवस्था रहेगी। साथ साईबर नेनानी को भी पुजा में शामिल करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक डाका के द्वारा सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि प्रत्येक पुजा पंडाल में एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति निश्चित रूप से करेंगे। दुर्गापुजा में डी० जे० पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। सभी थाना प्रभारी इकसा सख्ती से पालन करेंगे। प्रतिमा विसंजन को लेकर रूट का निर्धारण लाइसेंस देने के समय पूर्व से ही स्पष्ट हो जाना चाहिए। रूट का भौतिक सत्यापन सभी थाना प्रभारी स्वयं करेंगे। प्रतिमा का विर्सजन हरहाल में 16 अक्टूबर तक निश्चित रूप से हो जाय, इस पर विशेष ध्यान देंगे। विसर्जन में मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जायेगा। सभी पूजा पंडाल के भोलेटीयर का नाम, पत्ता, आधार कार्ड एवं कोविड सर्टिफिकेट निश्चित रूप से उपलब्ध करायेंगे। इस बार रावणवध पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दुर्गापुजा में मेला का आयोजन नहीं होगा, इसे लेकर सभी प्रखड विकास पदाधिकारी सभी अचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपरोक्त बातों का ध्यान रखेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा दुर्गापुजा को लेकर सरकार के द्वारा दिये गये गाईड लाईन्स का पूर्णरूपेण पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य होगा। मूर्ति का विर्सजन गाड़ी पर ही किया जाएगा। पैदल जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लाईसेस देने के समय ही विर्सजन का स्थल चिन्हित होना चाहिए। जितनी भी शर्तें बतायी गयी है। उसका अक्षर सह पालन अनिवार्य होगा। सभी पूजा पडालों में जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर, अग्निशामन पदाधिकारी का नम्बर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाना है। जिले में पंचायत चुनाव चल रहे है, इसे लेकर ग्रामीण स्तर पर सभावित प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है, इसे लेकर ग्राम, मोहल्लो तथा वार्ड स्तर पर राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण विधि व्यवस्था को लेकर समस्या न हो इसके लिए सतर्कता अनिवार्य है। दुर्गापूजा 2021 को लेकर दिनांक 12.10.2021 के पूर्वाहन से 16 10 2021 तक बांका अनुमंडल परिसर में 24 घंटे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06424-222225 / 222226 है। दुर्गापूजा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष बाका / तेलडीहा (शभूगंज) में एक-एक अग्निशामक दसता प्रतिनियुक्त रहेंगे। साथ ही सिविल सर्जन द्वारा इस अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष बाका / शंभूगंज प्रखड अन्तर्गत तेलडीहा में चिकित्सकों की एक मेडिकल टीम सभी जीवन रक्षक आवश्यक दावाओं के साथ तथा एक-एक एम्बुलेस सदैव तैयार हालत में रखेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग विशेष परिस्थिति में किया जा सके। उप विकास आयुक्त बाका एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बाका जिले के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। इस मौके पर उप विकास आयुक्त बाका, अपर समाहर्त्ता बाका निदेशक जिला ग्रामीण अभिकरण बाका जिले के सभी वरीय एवं पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अचलाधिकारी सभी थाना प्रभारी बैठक में उपस्थित थे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें