Jamtara News:निमित्त संवेदनशील अतिसंवेदनशील एवं सामान्य पूजा पंडालों को आकलन करते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करावे।

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। नौ दिवसीय दुर्गा पूजा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में शांति सौहार्द एवं उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ इस निमित्त संवेदनशील अतिसंवेदनशील एवं सामान्य पूजा पंडालों को आकलन करते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करावे। उक्त निर्देश सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में संपन्न अपराध गोष्टी की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों को दी। इससे पूर्व पिछले 10 महीने में थाने स्तर पर अंकित लूट डकैती हत्या चोरी मारपीट मामले व इसके विरुद्ध निष्पादित मामले व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की समीक्षा थाने वार किया गया। समीक्षा के क्रम में मामले निष्पादन की गति सबसे अधिक बेहतर नारायणपुर थाने में पाया गया। यहां पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने संतोषजनक लंबित मामले का निष्पादन किया है पुलिस अधीक्षक इन्हें अवार्ड से सम्मानित करेंगे। इतना ही नहीं जिन थाना क्षेत्र में अपराधिक मामले में बढ़ोतरी हुई और निष्पादन की गति कम पाया गया वैसे पुलिस पदाधिकारी को होमवर्क का सामना करना पड़ा। पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव दरवाजे पर दस्तक दे चुका है संभवत नवंबर माह के अंत या दिसंबर माह के पहले सप्ताह में पंचायत चुनाव संपन्न होगी।शांति सौहार्द वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर संवेदनशील अतिसंवेदनशील एवं सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्रों का आकलन करें और उसकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करें। बैठक में मुख्यालय डीएसपी जगदीश प्रसाद, जामताड़ा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा, नाला नारायणपुर जामताड़ा कुंडहित के पुलिस इंस्पेक्टर क्रमशः रंजीत कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार चौधरी, संजीव कांत मिश्रा, नारायणपुर, जामताड़ा ,नाला थाना प्रभारी क्रमशः अभय कुमार,संजय कुमार, अजीत कुमार मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें