रेवाड़ी, 21 सितंबर। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एक मात्र सुरक्षित उपाय है। लोगों को चाहिए कि वे बिना किसी संकोच के वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल आज बावल के धोबी घाट, तिहाड़ा व प्राणपुरा में वैक्सीनेशन कैम्प का रिबन काटकर शुभारंभ करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं सजग है, उनके नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने इस माह एक करोड़ वैक्सीन खरीदने का निर्णय लिया है ताकि प्रदेश के सभी नागरिकों को जल्दी से जल्दी वैक्सीनेट किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना महामारी से सुरक्षित करने के लिए अपने ही देश के वैज्ञानिकों को प्रेरित कर अपने ही देश में वैक्सीन बनवाकर न केवल भारत को वैक्सीन प्रदान करने का कार्य किया है बल्कि दूसरे देशों को भी कोरोन वैक्सीन देकर इस महामारी में साथ दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लगाकर बहुत ही समझदारी का कार्य किया और इस महामारी से लडऩे के लिए पर्याप्त सुविधाओं को मुहैया करवाने के प्रयास किए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ही कोरोना की पहली लहर में देश में जनहानि कम हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक देखने को मिली, जिसमें बहुत से लोगों की जान गई। जिन लोगों को हम नहीं बचा पाए उन लोगों के लिए बड़ा दुख है।
मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। लोगों की मांग अनुरूप गांवों में वैक्सीनेश कैम्प लगाकर सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करें ताकि सुरक्षा के इस चक्र से कोई भी व्यक्ति छूटने न पाएं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर झज्जर जिला के गांव पाटौदा में 23 सितंबर को शहीदी दिवस समारोह आयोजित होगा। इस शहीदी दिवस कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लें। शहीद किसी जाति-पार्टी विशेष के नहीं होते बल्कि शहीद सभी के होते है। शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की इस खुली हवा में सांस ले रहे है।
जब मंत्री ने स्वयं लोगों को लगाई कोविड वैक्सीन
गांव प्राणपुरा में कुछ बुजुर्गो ने सहाकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल से अनुरोध किया कि डाक्टर साहब हम तो आपके हाथ से ही वैक्सीन लगवाएंगे। बुजुर्गों के इस अनुरोध व प्यार को देखते हुए डा. बनवारी लाल वैक्सीन लगाने के लिए मान गए और उन्होंने स्वयं के हाथ से लोगों को वैक्सीन लगाई। उन्होंने महिलाओं से विशेष रूप से आह्वïान किया कि वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं, यदि कोई भी व्यक्ति गांव में वैक्सीन के सुरक्षा चक्र से छूट जाएगा तो यह सुरक्षा चक्र अधूरा रह जाएगा।
इस अवसर पर ईश्वर चनेजा, अजच चौकन, मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष ईश्वर सिंह, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव मुदगिल, मण्डल महामंत्री ललित शर्मा, युवा मण्डल उपाध्यक्ष सुनील प्राणपुरा, सरपंच सरजीत, रविन्द्र, रणजीत, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें