Rewari News : अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की पूर्व संध्या पर नारी-शक्ति को समर्पित रहा कवि-सम्मेलन



रेवाड़ी (28सितंबर) अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय कवि संगम तथा गोल्डन लाॅयनेस रेवाड़ी के संयुक्त तत्त्वावधान में नारी-सशक्तिकरण विषय पर कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित ब्लिस बाउंटरा स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला व बाल कल्याण विभाग की प्रांत उपाध्यक्ष पारीशा शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही। राष्ट्रीय कवि संगम, रेवाड़ी के अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल व गोल्डन लाइनस(ए-3) अध्यक्षा डॉ. कविता गुप्ता ने माँ-शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 



वरिष्ठ रचनाकार व संस्कृति लेखक सत्यवीर नाहड़िया ने नारी के सशक्त होने का प्रमाण अपने दोहों में दिया-

'सहती सारी वेदना, पर करती उपकार।

लेती कम देती अधिक, धरती मांँ-सी नार।।'

लोक कवि दलबीर फूल ने अपनी रचना 'समय की पुकार, बेटी पुकारे! गैर से डर नहीं, अपने ही मारे!' मार्मिक स्वर में गाकर बेटियों के वास्तविक दर्द से सबका परिचय करवाया। 

संगम के जिलाध्यक्ष व मंच संचालक मुकुट अग्रवाल ने अपनी रचना व दोहों से नारी के प्रति अपनी कृतज्ञता कुछ इस प्रकार प्रकट की- 

'मर्यादा कुल की रखै, जाण नहीं दे आण!

तीन रूप नारी धरे माँ, बेटी अर भाण!!'

डॉ. कविता गुप्ता ने अपनी कविता 'मैं नारी हूँ, मैं नारी हूँ! मैं प्रेममयी कोमल सी फुलवारी हूँ!' सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया।



कोसली से हिंदी प्रोफेसर व कवयित्री डॉ. लाज कौशल ने एक और जहाँ अपनी कविता 'छोरी म्हारी कम कोन्या, छोरां तै आगे आवै सै' सुना कर उपस्थित समस्त नारी-शक्ति को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं दूसरी ओर कवयित्री बिजेश यादव ने 'कौन कहता है नारी को अबला, सब के दुख अकेली बाटे, अपना सारा जीवन काटे!' सुनाकर पूरे माहौल को जोश से भर दिया। कवि तेजभान कुकरेजा ने 'कोई बेचारी कहता है, कोई लाचार कहता है!' गाकर लोगों की मानसिकता पर करारा आघात किया। 

युवा कवि सचिन अग्रवाल ने समसामयिक माहौल का चित्रण कुछ इस प्रकार किया-

'जो है सूत्रधार सृष्टि की, उनको कोख में मरवाते हो।

कर्म रावण से बदतर करके, राम खुद को बताते हो।'

शिक्षक व कवि अरविंद भारद्वाज ने बेटी की महिमा कुछ यूँ गाई, 

'बेटा-बेटी फर्क से, कुल का होता नास,

घर में बेटी लक्ष्मी, सदा बंधाए आस!!'



श्रीमती रीना बाउंट्रा व संगीता खुराना के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का गोल्डन लायनेस अध्यक्षा डॉ. माया भट्ट ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कु. गीता, हेमलता तँवर, सीमा गुप्ता, कृपा जैमिनी, सुमन चौहान, रेखा शर्मा, नीतू चौधरी, सुमनलता, सुषमा बारेठ आदि पदाधिकारियों सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें