ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गाँव धारण में BMD Youth club धारण के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग PHC टांकडी की तरफ से कोरोना वैक्सीन व RTPCR जाँच कैम्प का आयोजन किया गया। क्लब संस्थापक व भाजपा युवा जिलाउपाध्यक्ष अरुण तँवर ने बताया कि केम्प में 264 टिके लगाये गए ।
तँवर ने बताया कि ये गाँव धारण में दूसरा वैक्सिनेशन केम्प क्लब द्वारा लगवाया गया युवा समाज सेवी अरुण तँवर ने पीएचसी इंचार्ज डॉ जितेंद्र व सूचना इंचार्ज पंकज यादव के साथ ANM शुशीला देवी, ANM दयावंती देवी, धर्मेन्द्र व आशा वर्कर्स का आभार व्यक्त किया इस मौके पर केम्प सयोजक अनिल चौहान,नीरज शर्मा, शेरसिंह तंवर, आज़ाद कोच, कल्याण सिंह, अमित कुमार, नवीन गोड़, बिटटू रोहिल्ला के साथ माँ भारती फाउंडेशन के प्रधान सौरव पहलवान मौजूद रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें