Rewari News : 10 सितम्बर को रोहड़ाई मोड़ पर किसान-मजदूरों की सँयुक्त किसान सभा का आयोजन होगा : समय सिंह



रेवाड़ी सँयुक्त किसान मोर्चे के सहयोगी घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के जिला प्रधान समय सिंह के अनुसार पूंजीपतियों एवम अपने चहेतों की गोदी में बैठी दिल्ली की केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की खट्टर सरकार के तीन काले कृषि कानूनो को वापिस लेने, एम एस पी गारंटी का कानून बनाने ,किसानों के संशोधित बिजली बिलों को रद्द करने, प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को दिए जाने वाले बिजली कनेक्शनों की समय सीमा में अनावश्यक विलम्ब करने,फसल बीमा योजना  में बीमित योग्य एवम पात्र किसानों की वर्ष 2018-19 से मिलने वाली दावा राशि लंबित रहने,अतिवर्ष्टि से किसानों की जल-भराव डूब से खराब हुई फसलों का उचित मुवावजा अभी तक नही दिए जाने में प्रशाशन एवम सरकार की आन-कानी किये जाने के विरोध में 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे रोहड़ाई मोड़ पर किसानों एवम मजदूरों की एक अहम किसान पंचायत का आयोजन किया गया है। इसके सफल आयोजन के लिए गत दो दिनों से जिला प्रधान समय सिंह के साथ संगठन के जिला महासचिव कुलदीप सिंह बुढ़पुर,कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार रोझुवास, रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नीलाल यादव ने ग्राम:- लाला, रोझुवास, कतोपुरी, जाटूसाना, सूमा, नैनपुरा, मेंहदीपुर, रोहड़ाई, गंगायचा जाट, बुढ़पुर, किशनगढ़ बालावास, जाटूसाना ढाणी आदि गांवों का सघन संपर्क भर्मण कर सभी किसानों एवम मजदूर भाइयो को सँयुक्त किसान मोर्चे के सानिध्य में आयोजित इस महत्वपूर्ण किसान पंचायत में शामिल होने की अपील की है । समय सिंह ने बताया कि मुज्जफरपुर एवम करनाल में सँयुक्त किसान मोर्चे की महापंचायतों के आयोजन में देश के किसानों और मजदूरों की एकता ने दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार, यू पी की योगी सरकार एवम हरियाणा की खट्टर सरकार को बैक फुट पर लाकर किसानों के समक्ष घुटने टेकने को मजबूर कर दिया है,समय सिंह ने जिला रेवाड़ी के सभी किसान-मजदूर भाइयो से 10 सितम्बर की रोहड़ाई मोड़ की सँयुक्त किसान पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रेवाड़ी जिले के किसानों की एकता और मजबूती दिखाने का आह्वान किया है ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें