ग्राम समाचार, पथरगामा:- परिवहन कंपनियों ने अपने अपने वाहन का अपने घरों पर पूजन कराया, वही लंबी दूरी वाले परिवहन वाहन को गंतव्य पर पहुंचा कर रात में विश्वकर्मा पूजन किया गया| निजी औद्योगिक संस्थानों में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिमा उठाकर विश्वकर्मा पूजा किया गया| पथरगामा बस स्टैंड में स्टैंड कर्मियों के द्वारा प्रतिमा का पूजन किया गया| उधर पावर सब स्टेशन में विद्युत कर्मी अखिलेश प्रसाद, विवेश यादव, अजीत कुमार, रमेश महतो, दिनकर झा आदि ने खुद के सहयोग से विश्वकर्मा प्रतिमा का स्थापना कर विधिवत पूजा पाठ किया गया| पूजा पाठ का कार्य विद्युत कर्मी विवेश यादव के द्वारा किया गया एवं प्रसाद का वितरण किया गया|
अमन राज




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें