Pathargama News: पथरगामा में चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था खोल रही है घपले की पोल



ग्राम समाचार, पथरगामा:- विगत 15 दिनों से पथरगामा में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बिल्कुल ही चरमरा गई है| कभी भी लगातार 1 घंटा बिजली टिकती ही नहीं| लगातार ट्रिप होते रहता है| पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत, अभिषेक चौबे उर्फ सोनू चौबे, अजय श्रीवास्तव, दीपक भगत, रविंद्र चौबे, पप्पू साह, शशि कुमार भगत, राजु साह आदि दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि 24 घंटा में 17 से 18 बार बिजली ट्रिप कर रही है जिससे हमारे विद्युत उपकरणों में हानी आ रही है| यहां का तापमान कभी भी 33 डिग्री सेल्सियस से कम रहा ही नहीं ऐसे में विद्युत की ऐसी स्थिति के चलते पंखा नहीं चलने के कारण लोगों का क्या हाल होता होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है| शिकायत सुनने वाला कोई है ही नहीं? पूछने पर जवाब मिलता है कि फॉल्ट हो रहा है| विद्युत विभाग की लापरवाही उसी के घपले की पोल खोल रही है| एक बार रिपेयरिंग का कार्य पूर्व में हो चुका है| इन दिनों चैतन्या कंपनी के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है| बावजूद जरा सा भी हवा चली नहीं की फॉल्ट होना शुरू हो जाता है| ऐसी स्थिति में मेंटेनेंस पर उंगली उठना लाजमी ही मानी जा सकती है| ऐसे में जाहिर सी बात है कि घपले की बात चलेगी ही| बताते चलें कि आज की स्थिति अन्य दिनों की बनिस्बत ज्यादा खराब हो गई है| सुबह से लेकर संध्या समाचार भेजे जाने तक बिजली रानी माता लक्ष्मी की तरह चंचला हो गई है| हालांकि आज ऊपरवाला मेहरबान है की मौसम में कुछ ठंडक है| इस बाबत पूछे जाने पर पावर सब स्टेशन से दो किस्म के जवाब मिले पहला जवाब था की ब्रेकर फस गया है और दूसरा जवाब घुमा फिरा कर वही पुराना वाला था कि तार हिलने से फॉल्ट हो रहा है| सबसे अहम बात तो यह है कि कनीय विद्युत अभियंता दीपक कुमार का कहना है की विद्युत आपूर्ति बिल्कुल ठीक-ठाक है|मुझसे कहाँ कोई शिकायत करता है? जबकि कल तक वही सिर्फ 4 मेगा वाट बिजली मिलने का रोना रोते रहते थे|

अमन राज:-


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें