Panjwara News: पुलिस ने स्कॉर्पियो से 95 बोतल विदेशी शराब बरामद किया,तस्कर फरार

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पुलिस ने स्कॉर्पियो से 95 बोतल शराब बरामद किया चालक भागने में सफल रहा। पंचायत चुनाव के मद्देनजर जहां एक और शराब माफिया अवैध शराब के खेप को खपाने के जुगत में लगे हुए हैं ।वहीं दूसरी ओर पुलिस लगातार कार्रवाई कर इन के मंसूबों को नाकाम कर रही है। सोमवार देर शाम पंजवारा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सबलपुर जख बाबा स्थान के पास बिक्रमपुर सबलपुर मुख्य मार्ग से जांच के क्रम में एक स्कॉर्पियो से विदेशी शराब बरामद किया है।  


मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि उन्हें बौंसी की तरफ  से  विक्रमपुर की ओर स्कॉर्पियो के जरिए शराब लेकर आने के बारे में गुप्त सूचना हुई थी। जिस आधार पर सबलपुर जख बाबा स्थान के पास पुलिस घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। वहीं पुलिस को सामने देख स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर अंधेरा का फायदा उठा भाग निकला। पुलिस जब्त वाहन को लेकर पंजवारा थाना आ गई और गिनती के क्रम में स्कॉर्पियो में रखे अलग-अलग कार्टन से रॉयल स्टैग ब्रांड का 750 मिली मात्रा का  कुल 95 बोतल विदेशी शराब  पुलिस ने बरामद कर लिया एवं अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें