ग्राम समाचार, जामताड़ा।- पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को झारखंड राज्य जल सहिया संघ ने विधायक आवास का घेराव किया। और जमकर प्रदर्शन किया। जल सहियाओं ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की मौके पर जल सहिया शहनाज खातून ने कहा कि जल सहिया को मात्र 1000 रूपये मानदेय मिल रहा है यह काफी कम है, यह भी पिछले एक साल से भुगतान नहीं किया गया है। इससे जल सहिया आर्थिक संकट से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व हेमंत सरकार ने जल सहिया के मानदेय बढ़ाने का वादा किया था। जब तक जलसहिया की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक जलसहिया संघ आंदोलन करने को मजबूर होता रहेगा। कहा सरकार लंबित मांग पूरी करने में पहल करें। कार्यक्रम के बाद विधायक के दूरभाष पर दिए गए आश्वासन पर समाप्त किया। विधायक अंसारी ने जल सहिया के लंबित मांगों को सदन में उठाने का भरोसा दिया। जल सहिया प्रतिनिधि गीता देवी ने कहा की लंबित मांग के समर्थन में गांव से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर रही हूं समय सीमा के अंदर मांग के समर्थन में शासन प्रशासन ने सकारात्मक पहल नहीं किया तो आंदोलन गांव से शुरू होगी और राज्य मुख्यालय में उग्र होगा।
-- क्या है इनके मांग : जल सहिया का मासिक पारिश्रमिक राशि 1000 से बढ़ाकर 18000 रुपए निर्धारित किया जाए। गांव स्तर पर चल रहे जल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों में ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाया जाए, जल सहिया के लंबित मानदेय को जल्द भुगतान किया जाए, एक वर्ष में दो यूनिफार्म दिया जाए, जल सहिया को दैनिक न्यूनतम मजदूरी राशि के भुगतान की गारंटी की जाए एवं 500000 की जीवन बीमा की जाए, जलसहियाओं को कार्य अधिकार से वंचित करने की साजिश की जांच कराई जाए एवं तमाम निर्मित योजनाओं का प्रमाण पत्र जल सहिया के माध्यम से जिला के उपायुक्त की देखरेख में संकलित किया जाए।
-- धरना प्रदर्शन में यह लोग शामिल थे : लक्ष्मी रानी, चांदनी परवीन, रूपा देवी, मीरा कुमारी, तैमून खातून, सरिता देवी, गीता देवी, सकीना खातून, मालती दास, ज्योति देवी,यशोदा देवी, राधिका देवी, जहीरण बीबी, रीता देवी, कुसुम हांसदा, ललिता देवी, असिरन खातून, ममता देवी आदि उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें