ग्राम समाचार, जामताड़ा। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना एवं गिरफ्तार साइबर आरोपियों के बताए गए निशानदेही पर बुधवार को जामताड़ा साइबर पुलिस टीम एवं हिमाचल प्रदेश के पुलिस टीम ने नारायणपुर एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में संयुक्त छापेमारी कर नो साइबर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस वार्ता के क्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के बैंक खाते से साइबर अपराध के जरिए राशि की ठगी की जा रही थी सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना के डीएसपी मंजारूल हुदा के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठन कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर संबंधित गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध करते नो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी साइबर आरोपी अपने गांव समीप सुनसान जगह में समूह में बैठकर साइबर अपराध के जरिए ठगी कर रहा था।छापेमारी के क्रम में आरोपितों से जप्त मोबाइल सिम कार्ड एटीएम बैंक पासबुक आदि साइबर तकनीकी सेल एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा खंगाला जा रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गिरफ्तार ठगों के द्वारा कितने लोगों से कितनी राशि ठगी की गई है।
-- इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई : नारायणपुर थाना क्षेत्र के काशी टाड निवासी दरोगी मंडल के 40 वर्षीय पुत्र रवि मंडल, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरवा निवासी बैजनाथ मंडल के 32 वर्षीय पुत्र राजू मंडल, इसी थाना क्षेत्र के कोडरा टांड निवासी ठाकुर मंडल के 28 वर्षीय पुत्र सुरेश मंडल, जबकि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के धरुआ डीह निवासी अरुण मंडल के 25 वर्षीय पुत्र महेंद्र मंडल संतोष मंडल के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार मंडल संतोष मंडल के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार मंडल, जबकि नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरलाटांड़ निवासी गुलाब स्वर्णकार के 35 वर्षीय पुत्र संजय स्वर्णकार एवं रामदेव स्वर्णकार के पुत्र 32 वर्षीय अरुण स्वर्णकार इसी प्रकार करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तारा बहाल निवासी जवाहर मियां के 20 वर्षीय पुत्र परवेज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
-- छापेमारी दल में शामिल थे : जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नायक पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार भगत पुलिस जवान सागर दास रविंद्र ठाकुर चंदन मिश्रा सरफराज खान मृणाल दास रंजीत दास मधुसूदन गोराई सुदामा सा अजय यादव संजय कुमार देव जबकि महिला सुरक्षाकर्मी में शांता बैंक लील मुनि हंसदा शामिल था।
-- छापेमारी में जप्त समान : महंगा मोबाइल 24, सिम कार्ड 36, विभिन्न बैंक शाखाओं के 10 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंक शाखा के 10 पासबुक, चेक बुक एक, दो पहिया वाहन एक छापेमारी दल को हाथ लगी है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें