Jamtara News:नशेड़ी भाई ने बहन को ब्लेड से जख्मी किया।

 ग्राम समाचार जामताड़ा।बुधवार को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मसालिया थाना क्षेत्र के सिंह फूटा गांव में नशेड़ी भाई ने बहन को ब्लेड से जख्मी किया। माता पिता ने जख्मी पुत्री को सदर अस्पताल जामताड़ा में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने स्थिति गंभीर बताया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मसालिया थाना क्षेत्र के सिंह फूटा गांव निवासी मन मोद की 14 वर्षीय पुत्री को नशेड़ी 18 वर्षीय भाई गुड्डू कुमार ने ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवती के पिता ने जामताड़ा सदर अस्पताल में पुत्री के इलाज के क्रम में बताया कि मेरा पुत्र गुड्डू दिन-रात भांग के नशे में चूर रहता है गांव में पड़ोसियों के साथ प्रतिदिन मारपीट करते रहते हैं इसकी सूचना भी कई बार मछलियां थाना को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को भांग के नशे में धुत पुत्र घर में दाढ़ी बना रहा था इस क्रम में बेटी के दुपट्टा में दाढ़ी बनाने वाले उपकरण पोंछा। इस पर युवती ने भाई से कहा अब मुझे नहाना पड़ेगा आप क्यों चुप दुपट्टा में गंदगी पोंछ दिए, इसी बात को लेकर भाई ने ब्लेड से बहन के बाएं हाथ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया इतना ही नहीं बहन के चेहरे पर भी बुलेट से प्रहार किया गया है। समाचार लिखे जाने तक जख्मी युवती सदर अस्पताल में इलाज रत है। चिकित्सक ने बेहतर उपचार की जरूरत बताई है।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें