ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा थाना क्षेत्र के धोबना गांव में बुधवार को पति-पत्नी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने भिड़े एक महिला समेत चार जख्मी हुवे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धोबाना गांव में पिछले तीन दिन पूर्व पति पत्नी में विवाद हुआ था। तभी पत्नी ने भाई को बुलाकर उसके साथ मायके चली गई थी। बुधवार को मायके वाले धोबना गांव पहुंचा जहां ससुराल एवं मायके पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट में धोबाना गांव के पति राजीव बावरी, मां एवं भाई समेत एक मायके पक्ष के लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। ग्रामीणों ने जामताड़ा टाउन थाना को घटना की जानकारी दी मौके पर जामताड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी लोगों को उपचार के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा। एवं दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में भी लिया।देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है लेकिन दोनों पक्षों की ओर से आवेदन थाने में दी गई है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है जबकि मारपीट में जख्मी चारों व्यक्ति सदर अस्पताल में इलाज रत है। जख्मी पति राजीव बावरी ने बताया कि 3 दिन पहले मजदूरी का काम कर घर वापस लौटा तो पत्नी ने खाना पानी नहीं दिया इसी बात को लेकर झड़प हुई तभी पत्नी अपने भाई के साथ मायके चली गई बुधवार सुबह पत्नी ने फोन कर बताया कि आप गाड़ी लेकर आइए मैं ससुराल जाऊंगा मैं अपने मां के साथ चार पहिया वाहन लेकर घर से निकल ही रहा था ससुराल के लिए तभी ससुराल के 8-10 लोगों ने घर पर हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दिया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें