ग्राम समाचार, जामताड़ा।शनिवार को जिला परिषद कार्यालय परिसर में संवेदक संघ के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संवेदक ओं की बैठक हुई मौके पर संवेदक के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और सकारात्मक निदान को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से चर्चा किया गया कि
जिला परिषद बार बार निविदा निर्गत की जाती है एवं जिला परिषद के त्रुटियों के कारण निविदा रद्द हो जाती है इससे परेशान होकर संवेदक संघ खेद व्यक्त करती है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सात दिसंबर 2020 को निर्गत निविदा आमंत्रण सूचना संख्या 01/02 2020-21 की निविदा जिला परिषद के विभागीय त्रुटियों के कारण निविदा प्राप्ति के पश्चात निविदा रद कर दिया गया था जिसका परिणाम विपत्र का मूल्य वापस नहीं किया गया। जबकि 8 सितंबर 2021 को निकाले गए निविदा भी विभागीय त्रुटियों के कारण रद्द किया गया था लेकिन इस निविदा में जमा किए गए परिणाम वीपत्र का मूल्य राशि वापस किया गया था। यह व्यवस्था जिला परिषद के विभागीय कर्मियों की उदासीनता के कारण हो रहा है। सर्वसम्मति से संवेदक को ने निर्णय लिया कि जब तक संवेदक ओं द्वारा पूर्व निविदा में जमा किए गए परिणाम भी पत्र का मूल्य राशि वापस नहीं किया जाता है तब तक जिला परिषद से प्रकाशित होने वाले सभी निविदाओं का बहिष्कार संवेदक संघ करेगी। बहिष्कार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और यह भी निर्णय लिया गया कि बैठक की कार्रवाई से उपायुक्त उप विकास आयुक्त समेत अन्य वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। मौके पर विशाल झा उर्फ बिट्टू, अशोक कुमार, मनोज कुमार, राजा सिंह समेत अन्य संवेदक शामिल थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें