Jamtara News:बालू लदा 4 ट्रैक्टर जप्त, ट्रैक्टर मालिक एवं संलिप्त कारोबारी पर मामला दर्ज

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद एवं थाना प्रभारी संजय कुमार ने शनिवार को जुगरू डीह समीप रजिया नदी स्थित घाट से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डीएमओ को गुप्त सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी संजय कुमार से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में जुरगूडीह बालू घाट पर छापेमारी की गयी और अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया। पहले मुख्य मार्ग में पुलिया के समीप बालू उत्खनन कार्य होता था पुलिस प्रशासनिक दबाव के कारण अब बालू माफिया गांव बीच ऐसे स्थान का चयन किया है जहां पदाधिकारियों के वाहन जाने में भी परेशानी होती है। छापेमारी के क्रम में बालू लदा रहे ट्रैक्टर को जप्त कर ली गई लेकिन आधा दर्जन से अधिक नाउ जो बराकर नदी से बालू उठाव कर रजिया नदी घाट ला रहा था वह छापेमारी टीम देखते ही पानी में वापस बराकर नदी की ओर चलते रहे छापेमारी टीम देखते रह गया आखिर बीच नदी के पानी में कैसे नाविक को पकड़ा जा सके छापेमारी टीम के साथ या गंभीर सवाल था।

अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त

बताया जाता है कि खनन विभाग को समय-समय पर गुप्त सूचना मिल रही थी कि बराकर व रजिया नदी के संगम से अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ मिलकर खनन विभाग ने छापेमारी की। बालू घाट में हुए छापेमारी एवं चार ट्रैक्टर जप्त होने से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी टीम ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर टाउन थाना लाया गया है। जिला खनन पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस बालू तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में जुट गयी।

-- धनबाद की सीमा पर डंप किया जाता है बालू : मिली जानकारी के अनुसार एक खनन माफिया द्वारा बराकर नदी से नाव के जरिये बालू का उत्खनन करवाया जाता है। ट्रैक्टर से धनबाद की सीमा पर अवैध बालू डंप किया जाता है। इसके बाद ट्रक से बालू को बिहार और धनबाद जिले में बेचा जाता है। ट्रक से बालू ले जाने के दौरान बंगाल के बालू घाटों के चालान इस्तेमाल किया जाता है।  इसके लिए नारायणपुर, जामताड़ा, नाला व फतेहपुर थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर बालू का अवैध स्टॉक बनाया गया है। खनन विभाग को जब भी अवैध बालू के कारोबार की सूचना मिलती है तो कार्रवाई करती है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया सागर मरांडी, सुनील सिंह समेत ट्रैक्टर मालिक एवं अवैध उत्खनन एवं परिवहन में शामिल अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें