ग्राम समाचार जामताड़ा।देश में बढ़ रही महंगाई और केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के विरोध में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से रैली निकाल बाजार का भ्रमण किया और अनुमंडल कार्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गया। जहां वामपंथी नेताओं ने सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया की अगुवाई में आयोजित रैली एवं धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने शहर का भ्रमण किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने बढ़ती महंगाई किसान विरोधी तीनों काला कानून एवं मजदूर विरोधी चार कोड को निरस्त करने पर विशेष जोर दिया। वहीं 17 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा। साथ ही किसान दिवस के दिन देशव्यापी आंदोलन किए जाने की बात जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों को परेशान कर रही है महीनों से पूरे देश में लाखों किसान मजदूर आंदोलन पर है लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए लगातार निर्णय ले रही है केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है कोरोना महामारी को रोकने में सरकार असफल रही लाखों लोग मौत के मुंह में समा गए कोरोना काल में सरकार की गलती के कारण केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं जिसके चलते हर आवश्यक वस्तुओं के दाम लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है जन विरोधी कानून केंद्र की सरकार अविलंब वापस ले कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर जन विरोधी कानून को निरस्त करने की मांग की गई।
क्या है इनकी मांग
डीजल पेट्रोल एवं गैस की मूल्यवृद्धि को वापस लो एवं बढ़ती महंगाई पर रोक लगाएं।
किसान विरोधी तीनों काला कानून एवं मजदूर विरोधी चार कोड को निरस्त करें।
सभी किसानों को ₹10000 महीना किसान पेंशन देने की गारंटी करें।
किए गए वादा के अनुसार राज्य सरकार शिक्षित युवाओं को महीना में 5000 से ₹7000 बेरोजगारी भत्ता भुगतान करने की गारंटी करें।
किए गए वादे के अनुसार पारा शिक्षक आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयोजिका रसोईया जल सहिया स्वास्थ्य सहिया सहित तमाम अनुबंध कर्मियों की मांग को अविलंब सरकार पूरा करें।
रिक्त शिक्षक पदों पर टेट पास युवाओं को नियुक्त किया जाए साथ ही सालाना दो लाख नौकरी देने का वादा को सरकार पूरा करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे हुए सभी योग्य व्यक्ति का नाम को जियो टैग सूची में दर्ज किया जाए साथ ही किए गए अयोग्य व्यक्ति का जांच करते हुए योग्य सूची में नाम दर्ज किया जाए एवं सभी को आवास स्वीकृति किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना में 350000 प्राकलित राशि भुगतान किया जाए।
सरकार द्वारा वादे किए गए बिजली बिल को कम करते हुए प्रत्येक फीडर में सरकारी मिस्त्री का नियुक्त किया जाए साथ ही 24 घंटा बिजली देने की गारंटी करें।
सरकार द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोहरा नीति बनाकर किसानों का लोन माफी के नाम पर बैंक में हो रही धांधली पर कार्यवाही किया जाए साथ ही सभी किसानों का लोन सीधी माफ किया जाए।
मनरेगा योजना में हो रहे अनियमितता पर रोक लगाया जाए तथा उपयोगिता को देखते हुए योजना को स्वीकृति दिया जाए साथ ही मजदूरों को 200 दिनों की रोजगार एवं ₹350 प्रतिदिन मजदूरी देने की गारंटी करें।
प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने एवं सुधारने में हो रही धांधली पर रोक लगाया जाए एवं साथ ही सुचारु रुप से कार्ड बनाने की व्यवस्था किया जाए।
सभी गांव में नया चापानल लगवाया जाए साथ ही पानी टैंक एवं पुराने चापानल को मरम्मत कराते हुए शुद्ध पानी व्यवस्था किया जाए।
60 वर्ष के ऊपर सभी वृद्धा वृद्धाओं एवं विधवा को नया पेंशन दिया जाए एवं बकाया पेंशन भुगतान किया जाए साथ ही प्रतिमाह ₹3000 पेंशन नियमित भुगतान किया जाए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उपस्थिति की गारंटी किया जाए एवं स्वास्थ्य उप केंद्र में इलाज की व्यवस्था किया जाए।
खाद सुरक्षा से छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम को सूची में नाम दर्ज कराते हुए अविलंब अनाज दिया जाए तथा धांधली पर रोक लगाया जाए।
सभी स्कूलों में मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा देने की गारंटी करें।
यह थे उपस्थित
मौके पर सेनापति मुर्मू परितोष घोष बादल मंडल रत्नाकर माजी जमशेद अंसारी गौर रवानी गौतम राणा कालीपद रॉय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें